Javed Akhtar Birthday: जावेद अख्तर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार और राइटर में से एक हैं, आज 17 जनवरी को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. जावेद अख्तर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखी है और अपने गानों से लोगों को दीवाना बनाया है. जिसकी वजह से वो हमेशा चर्चा में रहे हैं. अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने अपने जीवन और खुशियों के बारे में बात की. जावेद अख्तर का कहना है कि 80 साल का होना जीवन का भले ही एक पड़ाव हो, लेकिन जिदगी का सफर हमेशा चलता रहता है. इंसानों ने जन्मदिनों को खास बना दिया है, लेकिन इसे गंभीरता से लेने की जरूरी है.
जावेद अख्तर के लिए सबसे कीमती तोहफा हैं ये
जन्मदिन के जश्न के बारे में बताते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि जब वह 75 साल के हुए थे, तब उन्होंने एक बड़ा जश्न मनाया था, लेकिन अब उन्हें महसूस होता है कि सब कुछ हो चुका है, क्योंकि अब शोर-शराबे से ज्यादा सुकून अच्छा होता है. इसलिए इस बार उन्होंने कोई बड़ा समारोह नहीं किया, उन्होंने बस अपने फार्महाउस पर ही कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग साथ समय बिताया है. जावेद अख्तर ने अपने बच्चों की बात करते हैं हुए कहा कि मैरे लिए सबसे बड़ा और सबसे कीमती तोहफा मैरे बच्चे हैं, फरहान अख्तर और जोया अख्तर और मुझे इस बात की खुशी है कि दोनों ने अपने जीवन में अच्छा काम किया है और सफल हासिल की है.
हनी ईरानी और जावेद अख्तर की लव स्टोरी
दरअसल, शबाना आजमी से पहले जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी है, जो उनकी जिंदगी में आचानक ही आ गई थी. हनी ईरानी से ही जावेद अख्तर के दो बच्चे हैं फरहान अख्तर और जोया अख्तर. हनी ईरानी और जावेद अख्तर की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है, जो एक ताश के पत्ते के साथ शुरू हुई. जावेद अख्तर और हनी ईरानी की पहली मुलाकात फिल्म “सीता और गीता” के सेट पर हुई थी. दोनों की इस मुलाकात का किस्सा बेहद दिलचस्प था. इस दौरान जावेद अख्तर और सलीम खान ताश खेल रहे थे. लेकिन ताश का खेल खेलते हुए जावेद अख्तर अपने पत्तों से खुश नहीं थे. उसी वक्त हनी ईरानी उनसे कहती हैं कि मैं अच्छा पत्ता निकाल सकती हूं. इसके जवाब में जावेद अख्तर कहाते हैं कि अगर तुमने ऐसा किया मैं तुमसे शादी कर लूंगा. इस शर्त को मानते हुए जब हनी ईरानी ने ताश का पत्ता निकाला, तो वो जावेद अख्तर के लिए अच्छा साबित हुआ और इसी वादे पर दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद काफी समय तक दोनों की शादी काफी अच्छी चल रही थी, दोनों एक दूसरे के साथ खुश थे. लेकिन बाद में जब जावेद अख्तर की जिंदगी में शबाना आजमी की एंट्री हुई. माना जाता हैं कि शबाना आजमी की वजह से ही जावेद अख्तर और हनी ईरानी की शादी में दरार आई थी.
ऐसे हुई शबाना आजमी से जावेद अख्तर को मोहब्बत
अपनी शेरो शायरी की वजह से जावेद अख्तर अक्सर के घर जाया करते थे. जो शबाना आजमी के पिता है और बेहद मशहूर उर्दू के शायर हैं. इसी दौरान जावेद अख्तर और शबाना आजमी की नजदीकियां बढ़ने लगी थी और दोनों ने शादी कर ली. वहीं हनी ईरानी ने जावेद अख्तर से तलाक दे दिया था. लेकिन इसके बाद हनी ईरानी को काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा था. उन्होंने साड़ियों पर कढ़ाई करने का काम शुरू किया. इस बीच हनी ईरानी की मुलाकात यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा से हुई, जहां उन्होंने अपने जीवन की कहानी सुनाई ,जो यश चोपड़ा को काफी पसंद आई और उन्होंने उसी पर “आईना” नाम की फिल्म बना दी. इसके बाद हनी ईरानी ने बहुत सी फिल्मों की कहानी और अपनी नई पहचान बनाई.