संबंधित खबरें
संभावना सेठ पर टूटा दुखों का पहाड़, खो दिया अजन्मा बच्चा, अभिनेत्री ने रो-रो कर सुनाया दुखड़ा
खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
India News (इंडिया न्यूज़), Javed Akhtar on Animal, दिल्ली: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने दुनिया भर में अपना डंका बजाते हुए 900 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। फिल्म दर्शकों को तो काफी पसंद आई लेकिन कई ऐसे दर्शन भी थे जिसने फिल्म को सही नहीं बताया और इस लिस्ट में एक नया नाम जावेद अख्तर का भी जुड़ गया है।
जावेद अख्तर ने हाल ही में एनिमल के बारे में अपनी बात सामने रखते हुए निशान साधा है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की फिल्म सुपरहिट होती रही तो यह बहुत बड़े खतरें की बात है। बता दे की औरंगाबाद में ही ‘अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ की तरह जावेद अख्तर बड़ी हस्तियों में शामिल थे। जहां जावेद ने अपनी बात सामने रखते हुए दर्शकों की जिम्मेदारी के बारे में याद दिलाया।
Just had the privilege of screening "Article 15" at AIFF with the legends themselves!
What a buzz!Honored to have Javed Akhtar Sahab present and to felicitate the genius behind the AIFF LOGO.
Book your delegate pass now! pic.twitter.com/Oy0qK2sbCR
— Ajanta-Ellora International Film Festival (@aeiffest) January 5, 2024
बता दे कि जावेद ने संदीप रेड्डी वांगा के फिल्म एनिमल का नाम लिए बिना ही फिल्म की सफलता को खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा, “अगर कोई फिल्म जिसमें एक आदमी एक औरत से काहे “तू मेरे जूते चार्ट” अगर एक आदमी “काहे इस औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है” वह फिल्म सुपरहिट हो जाए तो बड़ी खतरनाक बात है।”
अपनी बातों से जावेद एनिमल में होने वाले औरतों को नीचे दिखाने वाली बात को लेकर अपने मत को सामने रख रहे थे। जिस सीन को लेकर जावेद अख्तर बात कर रहे थे वह तृप्ति का सीन था। Javed Akhtar on Animal
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए जावेद अख्तर ने कहा, “मैं समझता हूं कि आज के राइटर में प्रॉब्लम है। वह कैसे आदमी को हीरो बना दिया है। यह कन्फ्यूजन इसलिए है क्योंकि समाज में कंफ्यूजन है। जब आपको सही गलत के बीच का फर्क पता होता है। तब आपको बड़े कैरेक्टर्स मिलते हैं कहानी में”
समाज के जिम्मेदारी तय करते हुए उन्होंने यंग फिल्म मेकर्स को भी अपनी बातों में शामिल किया और कहा, “यह समय यंग फिल्म मेकर्स के लिए इम्तिहान भरा है कि यह कैसे चरित्र पेश करते हैं।”
इसके अलावा जावेद अख्तर ने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने का रिफरेंस देते हुए कहा यह गाना जब आया तब करोड़ों लोगों को अच्छा लगा था। यह गाना आया और हिट हो गया। काफी डरावनी बात है इसलिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा की बनती है कि वह दर्शकों तक सही और वैल्युएबल चीज पहुंचाएं। दर्शक क्या करें कि उन्हें किस वैल्यू देनी है और किस नहीं।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.