ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Javed Akhtar ने की Zoya की Gully Boy की तारीफ, The Archies को लेकर कही ये बात

Javed Akhtar ने की Zoya की Gully Boy की तारीफ, The Archies को लेकर कही ये बात

BY: Babli • LAST UPDATED : November 27, 2023, 11:51 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Javed Akhtar ने की Zoya की Gully Boy की तारीफ, The Archies को लेकर कही ये बात

Zoya Akhta on making Gully Boy

India News(इंडिया न्यूज), Javed Akhtar, दिल्ली: जोया अख्तर ने 2019 की फिल्म गली बॉय के डायरेक्ट किया था, जिसमें रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी, आलिया भट्ट, कल्कि कोचलिन और विजय वर्मा दिखाई दिए थे। भारतीय स्ट्रीट रैपर्स डिवाइन और नेज़ी के जीवन से प्रेरित यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। अब, जोया अपनी अगली फिल्म द आर्चीज़ की रिलीज़ के लिए तैयारी कर रही हैं। हाल ही में, जोया के पिता और अनुभवी गीतकार जावेद अख्तर ने याद किया कि कैसे शुरू में उन्हें जोया अख्तर के गली बॉय बनाने पर डाउट था।

जोया अख्तर की गली बॉय पर डाउट करते थे जावेद अख्तर

(Javed Akhtar)

मीडिया से बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा कि लोग अक्सर अपने परिवार के सदस्यों की तारीफ करने से झिझकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी जोया अख्तर पर बेहद गर्व है। उन्होंने यह भी बताया की जब जोया गली बॉय बना रही थीं, तो उन्हें बेहद संदेह था। हालाँकि, जब उन्होंने फिल्म देखी तो सब कुछ बदल गया।

जोया बैंडस्टैंड में रहती हैं- जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने कहा। “जब वह गली बॉय बना रही थी, मैंने सोचा कि ‘वह इसे कैसे बनाएगी?’ आप बैंडस्टैंड में रहते हैं, और लंदन, अमेरिका और हांगकांग में छुट्टियां मनाते थे। आपको यह सब कैसे पता चलेगा? मैं इसके बारे में सोचता था, लेकिन कभी उसे बताने की हिम्मत नहीं हुई, इसके साथ ही उन्होंने कहा की जब मैंने फिल्म देखी, तो ऐसा लगा जैसे जोया पूरी जिंदगी झुग्गियों में रही हो। फिल्म पात्रों के सूक्ष्मतम विवरणों को चित्रित करती है”

जावेद अख्तर ने की बेटी जोया अख्तर की तारीफ

आगे जावेद अख्तर ने फिल्म मेकर की तारीफ करते हुए कहा कि जोया अख्तर पहली फिल्म डायरेक्टर हैं जिनके किरदारों का ‘तीसरा आयाम’ है। “वो सिर्फ कहानी को सर्व नहीं कर रहे होते हैं, वो जिंदा इंसान होते हैं। और यही आप इस फिल्म में भी देखेंगे। बता दें की जोया अख्तर की अगली फिल्म, द आर्चीज़ हैं जिसमें सुहाना खान, ख़ुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा, अदिति ‘डॉट’ सहगल और वीदांग रैना हैं। यह 7 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

Alia BhattGully BoyIndia newsIndia News EntertainmentJaved AkhtarRanveer SinghSiddhant ChaturvediThe ArchiesZoya Akhtar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT