Jay Dudhane arrested: रियलिटी शो ‘बिग बॉस मराठी’ के सीजन 3 से सुर्खियों में आए जय दुधाणे को पुलिस ने करोड़ो रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जय दुधाणे को ठाणे पुलिस ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि वो देश छोड़ने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने यह कार्रवाई की.
क्या है आरोप
जय दुधाणे केस के मामले में, पुलिस के मुताबिक उनपर ये आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से जाली दस्तावेज तैयार किए थे और एक ही दुकान को कई लोगों को बेचा है. जिसकी वजह से खरीदार को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा और भारी नुकसान भी चुकाना पड़ा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जय दुधाड़े के साथ उनकी मां, बहन और दादा-दादी के खिलाफ भी FIR दर्ज की है
MTV स्प्लिट्सविला और Bigg Boss Marathi 3
जय दुधाने MTV स्प्लिट्सविला 13 के विनर रह चुके हैं और इस जीत के बाद वह मशहूर हुए. इस शो को रणविजय सिंह और सनी लियोनी ने बखूबी होस्ट किया था. जय दुधाने और अदिति राजपूत ने स्प्लिट्सविला 13 सीजन के विजेता बने थे.
इसके बाद, Bigg Boss Marathi 3 के फर्स्ट रनरअप रह चुके हैं. इसके बाद उन्हें और ज्यादा फेम मिला. Bigg Boss मराठी सिजन 3 कलर्स मराठी पर 2021 में प्रसारित हुआ. जिसे महेश मांजरेकर ने होस्ट किया था और विशाल निकम इसके विनर थे.
10 दिन पहले ही हुई थी शादी
जय दुधाने की हाल ही में दिसंबर के महीने में 10 दिन पहले शादी हुई थी. उनकी शादी हर्षाला से हुई जो एक कंटेंट क्रिएटर हैं. हालही में दोनों ने एक नए जीवन की शुरुआत की थी. हर्षाला और जय दुधाने दोनों एक दुसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करते थें.