Live
Search
Home > मनोरंजन > Jaya Bhattacharya ने भारत सरकार पर लगाया गंभीर आरोप! पहलगाम हमले को बताया “साजिश”, Viral Video देख नेटिजन्स हुए “आगबबूला”

Jaya Bhattacharya ने भारत सरकार पर लगाया गंभीर आरोप! पहलगाम हमले को बताया “साजिश”, Viral Video देख नेटिजन्स हुए “आगबबूला”

Jaya Bhattacharya On Pahalgam Attack: मशहूर टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस भारत सरकार की आलोचना करती दिख रही है. साथ ही पहलगाम हमले में साज़िश रचने का गंभीर आरोप लगाया रही है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 16, 2025 12:26:08 IST

Jaya Bhattacharya Viral Video: “क्यूंकि सास भी कभी बहु थी” और “कुमकुम भाग्य” जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकी मशहूर टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य एक बार फिर अपने बयानों को लेकर खबरों में आई है. जया भट्टाचार्य का एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायर हो रहा है और इस वीडियों में एक्ट्रेस भारत सरकार की आलोचना कर रही है और पहलगाम हमले में साज़िश रचने का गंभीर आरोप लगा रही हैं, जया भट्टाचार्य का ये वीडिय अब पूरे इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.

जया भट्टाचार्य ने लगाए भारत सरकार पर गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जया भट्टाचार्य का यह वीडियो, अगस्त 2025 का एक पुराना वीडियो है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय एक बार फिर से वायरल हो रहा है. वायपल वीडियो में एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल कर रही है. एक्ट्रेस ने भारत सरकार की आलोचना की है और पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक बड़ी साजिश बताया है. आवारा कुत्तों को लेकर चल रहे कानूनी विवाद के दौरान, जया भट्टाचार्य ने यह वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में टीवी एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि  “सुप्रीम कोर्ट का इस्तेमाल मोहरे की तरह किया जा रहा है. हमें बताओ, सरकार किसके साथ बिज़नेस कर रही है?”

जया भट्टाचार्य ने पहलगाम हमले को बताया साज़िश

अगस्त 2025 के इस वायरल वीडियों में जया भट्टाचार्य ने पहलगाम हमले के दौरान भारत सरकार से सुरक्षा में हुई चूक की भी आलोचना की थी और इसे भारत सरकार की बड़ी साजिश का आरोप भी लगाया था. वीडियो में जया भट्टाचार्य ने कहा कि “अगर आपने वहां भी उतनी ही सुरक्षा दी होती, जहां लोगों के नाम पूछकर मारा गया, जितनी सुरक्षा आपने यहां दिल्ली में आवारा कुत्तों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को दी, तो वे लोग नहीं मारे जाते. क्या यह भी किसी साज़िश का हिस्सा है? मुझे इसका जवाब दो.” इस वीडियो को देखने के बाद लोग फिर से उन पर भड़क रहे है और कमेंट सेक्शन में गलत गलत कमेंट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- “यह पूरी तरह से बेरोजगारी का मामला है जब बॉलीवुड वालों को काम नही मिलता, तो टैलेंट की जगह कड़वाहट ले लेती है. दूसरे यूजर ने लिखा-, “ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ सिर्फ़ तभी बोलते हैं जब ‘पैसे की बात हो’… यह एक एक्टिंग ऑडिशन + ध्यान खींचने की कोशिश है बस.

MORE NEWS