Live
Search
Home > मनोरंजन > “ओह माय गॉड” वाला किस… खुद Will Friedle भी देखकर रह गए दंग, Boy Meets World का का ये सीन बना हॉटेस्ट

“ओह माय गॉड” वाला किस… खुद Will Friedle भी देखकर रह गए दंग, Boy Meets World का का ये सीन बना हॉटेस्ट

Jennifer Love Hewitt और Will Friedle का वो किसिंग सीन आज भी एक मिस्ट्री बना हुआ है, कैमरे पर दिखा इंटेंस रोमांस कहीं असल जिंदगी की हकीकत तो नहीं था, यही सवाल अब भी सभी के मन में है?

Written By: Anuradha Kashyap
Last Updated: September 19, 2025 13:22:23 IST

90s के दशक का सबसे फेमस शो था Boy Meets World जो कि अपने इंटरेस्टिंग कैरेक्टर्स और टीनएज लाइफ के कहानियों के लिए फेमस था. यह आज भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाए हुए है, इसमें एक सीन हुआ करता था जिसके देखकर खुद एक्टर्स भी हैरान रह गए.  यह सीन था Jennifer Love Hewitt और Will Friedle के बीच का सुपर इंटेंस किसिंग सीन. जब शो के स्टार्स ने अपने पॉडकास्ट Pod Meets World पर इस पल को याद किया तो उन्होंने इसे अजीब लेकिन बहुत यादगार बताया। 

ऑफ स्क्रीन कपल और ऑन स्क्रीन किस की थी कहानी

सीजन 5 के एपिसोड And Then There Was Shawn में Jennifer Love Hewitt गेस्ट के तौर पर आई थी, उस वक्त वह शो के एक्टर Will Friedle  को डेट कर रही थी.  जब कैमरे के सामने दोनों का इंटेंस मेक आउट सीन हुआ तो सेट पर जो लोग थे वह देखकर हैरान रह गए. शो के बाकि स्टार्स ने याद करते हुए कहा कि हमें पता था कि दोनों रियल लाइफ कपल है लेकिन स्क्रीन पर इतनी हॉट और इंटेंस केमिस्ट्री देखकर लगा कि यह शो के लिए थोड़ा ज्यादा हो गया है. 

क्यों लगा स्टार्स को अनकम्फर्टेबले 

पॉडकास्ट के दौरान Will Friedle ने यह कहा कि जब सालों बाद उन्होंने इस  एपिसोड को दोबारा देखा तो वह खुद इतना हैरान रह गए क्योंकि उन्हें याद है कि यह सीन इतना ज्यादा आगे चला गया उन्होंने बताया कि “मैंने देखा कि मैं सिर्फ किस कर रहा था बल्कि उसकी नैक तक किसिंग कर रहा था यह देखकर मुझे लगा ओ माय गॉड यह तो ज्यादा हो गया” Danielle Fishel ने भी माना की सीन आज भी थोड़ा अजीब लगता है क्योंकि शो की कहानी में इसकी जरूरत इतनी थी नहीं जितना यह सीन इंटेंस बन गया. 

इंटेंस मैकऑउट सीन बना शो की सबसे हॉट याद

बॉयज मीट्स वर्ल्ड के इतने लंबे सफर के बाद कई उसके मजेदार किस्से रोमांटिक सीन्स लोगों को आज भी याद है लेकिन खुद Will Friedle मानते हैं कि सो का सबसे इंटेंस मेक आउट सीन यही था. बिना नाम पूछे ही हॉलवे से शुरू हो गया किसिंग सीन और फिर नैक तक किस यह सब देखकर दर्शकों के लिए यह शो का सबसे स्टीमी मूवमेंट बन गया.  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?