India News ( इंडिया न्यूज़ ) Jimmy Kimmel will host Oscars : हॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉक शो प्रेजेंटर जिमी किमेल (Jimmy Kimmel) इन दिनों खूब सुर्खियों में बनें हुए है। इनका नाम सुनते ही आपको पिछले साल के ऑस्कर में हुए थप्पड़कांड की याद तो जरूर आ रही होगी। आपको बता दें, जिम्मी किमेल चौथी बार ऑस्कर शो होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। ये खबर मोशन पिक्चर्स कला और विज्ञान अकादमी की ओर से शेयर की गई है। वहीं 96वें अकादमी अवॉर्ड्स अगले साल 10 मार्च को होने हैं।
शेयर किया पोस्ट
वहीं जिम्मी किमेल भी मेजबानी के लिए तैयार है। अकादमी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था कि ऑस्कर के लिए जिमी किमेल को प्रेजेंट करने वाले है। और ये रहस्य अब खुल चुका है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए जिमी की एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें वो हमेशा की तरह एनरजेटिक नजर आ रहे हैं। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जिम्मी चौथी बार करेंगे होस्ट
इस इवेंट पर जिमी से बात की गई जिसपर उन्होंने कहा कि चौथी बार ऑस्कर को होस्ट करना उनके लिए सपने जैसा है। पहले नंबर पर इस शो को सबसे ज्यादा बार बॉब होप ने होस्ट किया था। उन्होंने 19 बार इस अकादमी पुरस्कार को होस्ट करके रिकॉर्ड कायम किया है।
ये भी पढ़ें –