India News (इंडिया न्यूज़), Jimmy Shergill Birthday: बॉलीवुड से लेकर पंजाब तक के फिल्मों में अपनी अदाकारी से सभी को खुश करने वाले एक्टर जिम्मी शेरगिल का आज जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर चलिए जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..
इस फिल्म के बाद एक्टर ने मेरे यार की शादी है, मुन्ना भाई एमबीबीएस का साथ ही कई अन्य बॉक्स-ऑफिस हिट फिल्मों में भी अभिनय किया है उन्हें फैंस का भी पूरा प्यार मिला था।
वहीं इनके लिए एक वक्त ऐसा भी था जब जिम्मी के एक फैसले के चलते उनके माता-पिता उनसे काफी ज्यादा नाराज हो गए थे। दरअसल जिम्मी ने हॉस्टल में अपनी पगड़ी को हटा दिया था।
ये भी पढ़े-
- Sam Bahadur Vs Animal: IMDb पर रणबीर से आगे निकले विकी, जाने ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ को कितनी मिली रेटिंग (indianews.in)
- Allu Arjun Health: अल्लू अर्जुन की बिगड़ी तबियत, बीच में रुकी Pushpa 2 की शूटिंग (indianews.in)