इंडिया न्यूज़, मुंबई।
काफी लंबे इंतजार के बाद, जॉन अब्राहम(John Abraham)-जैकलीन फर्नांडीज(acqueline Fernandez) स्टारर ‘अटैक’ का ट्रेलर आउट हो गया है और ये एक्शन से भरपूर है! जॉन अब्राहम(John Abraham)-जैकलीन फर्नांडीज(acqueline Fernandez) की ‘अटैक’ के ट्रेलर देखकर आप कह सकते हैं कि ये जॉन अब्राहम(John Abraham) की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित हो सकती है।
Also read: Dinesh Lal Yadav ‘निरहुआ’ के गाने ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा
ट्रेलर की बात करें तो, ” जॉन अब्राहम(John Abraham) कहते हैं.. आपके जीवन में दो सबसे महत्वपूर्ण दिन हैं वह दिन जब आप पैदा होते हैं और जिस दिन आपको पता चलता है कि क्यों।”
इसके बाद लगातार एक्शन और गोलियां ही नजर आ रहीं हैं। इसलिए सेना के एक सैनिक के उदय को देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि उसे अपनी नियति का एहसास होता है और उसे पता चलता है कि उसका जन्म क्यों हुआ है। आतंकवाद का मुकाबला करने और बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए वो सिपाही बनाया गया है और वो भारत का पहला सुपर सैनिक है। Also red: Special Song ‘White White Lehenga’ Poster: Pawan Singh देंगे फैंस को बड़ा सरप्राइज, जल्द रिलीज होगा ‘White White Lehenga’ सॉन्ग
गौरतलब है कि ये ट्रेलर काफी शानदार है और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी काफी कमाल की लग रहीं हैं। इनके अलावा इस फिल्म में अभिनेता प्रकाश राज भी नजर आ रहे हैं और वो कितने शानदार कलाकार हैं ये किसी से छिपा नहीं है।
1 अप्रैल, 2022 को जॉन अब्राहम(John Abraham) स्टारर अनूठी एक्शन एंटरटेनर ‘अटैक’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस दिन का इंतजार कर रहे हैं और उनका मानना है कि ये फिल्म जॉन अब्राहम(John Abraham) की बाकी फिल्मों से अलग होगी। वर्कफ्रंट पर जॉन अब्राहम इसके अलावा फिल्म पठान को लेकर बिजी हैं और शाहरुख खान के साथ नजर आने वाले हैँ।
Also read: Pawri Girl Video: फिर इंटनरेट पर मचाया तूफान, सिर पर पल्लू रखकर की ऐसी शानदार एक्टिंग
India News (इंडिया न्यूज), CG Wrather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दियों का असर लगातार महसूस किया जा…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शहरी के तहत प्रदेश सरकार बुजुर्गों, विधवाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Shamli Police Encounter: शामली के झिंझाना में STF और बदमाशों के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले तीन दिनों से तेज धूप निकलने…
India News (इंडिया न्यूज),Fire Accident: कटिहार रेलवे स्टेशन के पास स्थित मेसेर्स बेलेसिंग नामक कॉस्मेटिक…
India News (इंडिया न्यूज),Naresh Balyan Mcoca Case: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने मकोका…