Akshay Kumar On Gutkha : Jolly LLB 3 के ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ठेठ कनपुरिया अंदाज में पहुंचे. गले में गमछा, हाथ ठग्गू के लड्डू और जुबां पर कनपुरिया बोली. Jolly LLB 3 की पूरी टीम ट्रेलर रिलीज के इवेंट पर कानपुर (Kanpur) के रेव-3 मॉल में पहुंची हुई थी. यहां उन्हें देखने को लिए फैन्स की भारी भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान खूब बातचीत और मौज-मस्ती हूई.
अक्षय कुमार ने दी कानपुर को सलाह
कनपुरियों को गुटखे पर भौकाली सलाह दे गए Akshay Kumar.#JollyLLB3Trailer #AkshayKumar #kanpur pic.twitter.com/8yMtZuWr2p
— Shaswat Gupta (@guptashaswat19) September 10, 2025