India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan War 2 Jr NTR First Look Out: बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) की शूटिंग जोरों- शोरो से चल रही है। बताया जा रहा है कि साल 2025 में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। इस फिल्म को लेकर भी कई अपडेट सामने आ चुके हैं। अब इसी बीच साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का लुक सामने आया है, जो वॉर 2 में विलेन का किरदार निभा रहें हैं।
जूनियर एनटीआर का लुक हुआ वायरल
आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ में बतौर विलेन एंट्री की खबर काफी पहले आ गई थी। हालांकि, उनके लुक से पर्दा नहीं उठाया गया था। अब हाल ही में एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट से एक्टर जैसे ही बाहर निकले पैपराजी के कैमरे उन्हें कैप्चर करने में एक मिनट की भी देरी नहीं की। सोशल मीडिया पर अब जूनियर एनटीआर का ये लुक वायरल हो रहा है। फैंस ‘वॉर 2’ के विलेन का डैशिंग लुक देखकर एक बार फिर उनके कायल हो गए हैं।
Saira Banu ने Dilip Kumar संग ईद की पुरानी यादें की ताजा, वीडियो शेयर कर लिखा ये नोट – India News
फिल्म की शूटिंग लोकेशन है खास
‘वॉर 2’ की शूटिंग की बात करें, तो फिल्म को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहें हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म में जापान का एक 300 साल मठ दिखाया जाएगा। जहां जबरदस्त फाइट सीन शूट होगा, लेकिन इसकी शूटिंग के लिए ‘वॉर 2’ की टीम जापान नहीं जाएगी, बल्कि मुंबई में ही एक भव्य सेट तैयार किया जाएगा। वॉर के इस सेट को आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार और उनकी टीम ने तैयार किया है।
इस दिन रिलीज होगी ‘वॉर 2’
‘वॉर 2’ का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर के साथ फीमेल लीड में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी। ‘वॉर 2’ साल 2025 में गणतंत्र दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होगी।