ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Jawan BIG Update: शाहरुख और थलापति विजय के साथ दिखेगी जुगलबंदी, फिल्म जवान में एक्शन करते आएगें नजर

Jawan BIG Update: शाहरुख और थलापति विजय के साथ दिखेगी जुगलबंदी, फिल्म जवान में एक्शन करते आएगें नजर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 25, 2023, 2:35 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Jawan BIG Update: शाहरुख और थलापति विजय के साथ दिखेगी जुगलबंदी, फिल्म जवान में एक्शन करते आएगें नजर

Jawan BIG Update

India News (इंडिया न्यूज़), Jawan BIG Update, दिल्ली: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय एक साथ बड़े स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। जी हां इस बात की कन्फर्मेशन खुद जवान के एक्शन कोरियोग्राफर ने की है। उन्होंने बताया है कि फिल्म में एक सीन के लिए शाहरुख खान और विजय दोनों साथ में एक्शन करते नजर आएंगे।

काफी समय से उड़ रहा है रुमार

इसके साथ ही बता दे कि जब से फिल्म की अनाउंसमेंट होने से ही इस बात का रुमार उठ रहा था कि थलापति विजय फिल्म में कैमियो किरदार निभा सकते हैं। जिसको लेकर जवान के एक्शन कोरियोग्राफर ने बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है और कहा है कि यह सच है कि थलापति विजय फिल्म में नजर आने वाले हैं।

थलापति विजय फ्री में कर रहे हैं जवान में काम

खबरों के मुताबिक पता चला है कि थलापति विजय जवान फिल्म में फ्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने स्पेशल अपीरियंस के लिए किसी भी तरीके की कोई फीस नहीं ली है। ऐसे में पिछले महीने जवान का प्रीव्यू रिलीज किया गया था। जिसमें फैंस विजय को ढूंढने की कोशिश भी कर रहे थे। वही फैंस के लिए विजय का फिल्म में होना एक बड़ा सरप्राइज रखा गया है।

इसके साथ ही बता दे कि शाहरुख खान ने हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा भी किया था कि अपने जवान कैरेक्टर को प्ले करने के लिए उन्होंने रजनीकांत, थलापति विजय, अल्लू अर्जुन और यश की कई फिल्में देखी हैं। जिससे उन्हें इंस्पिरेशन मिली और लैंग्वेज को एक्सपीरियंस भी किया।

 

ये भी पढ़े: विक्की ने बांधे कैटरीना के लिए तारीफों के पुल, कहाँ “कैटरीना का अपना एरा था”

Tags:

atleejawanShah Rukh KhanThalapathy Vijay

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT