India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan-Juhi Chawla, दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस जूही चावला के अलावा उनके पति जय मेहत IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है। वैसे तो टीम को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान को हमेशा स्टेडियम में देखा जाता है, लेकिन जूही चावला और उनके पति जय मेहत कभी-कभी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में जूही का एक किस्सा काफी ज्यादा वायरल होने लगा है।

  • क्यों नहीं जूही शाहरुख के साथ देखना चाहती मैच
  • शाहरुख को लेकर किया जूही ने खुलासा
  • तीन मालिको वाली है टीम

KKR vs DC के मैच में छाए Shah Rukh Khan, फैंस ने इस अंदाज में दिखाया प्यार

शाहरुख के साथ नहीं देखना चाहती मैच Shah Rukh Khan-Juhi Chawla

बता दे कि मीडिया को दिया अपने इंटरव्यू में जूही चावला ने शाहरुख को लेकर IPL के दौरान का एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शाहरुख के साथ वह मैच नहीं देखना चाहती उन्होंने कहा, “शाहरुख के साथ मैच देखना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि जब हमारी टीम अच्छा परफॉर्म नहीं करती। तो वह सपना सारा गुस्सा मुझपर उतार देते हैं। मैं उनसे कहती हूं कि वही है। सब मुझे नहीं बल्कि टीम को जाकर कह इसलिए हम साथ में मैच देखने के लिए नहीं जाते बाकी की टीम के मालिकों को साथ में देखकर उनकी टीम को बोलते हुए देखकर पसीने तार बतार हो जाते हैं। Shah Rukh Khan-Juhi Chawla

लग्जरी कार के मालिक बने Ranbir Kapoor, इतने करोड़ की गाड़ी की अपने नाम

टीम को देखना दिलचस्प

जूही चावला ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया, “जब हमारी टीम खेलती है तो उन्हें देखना दिलचस्प होता है और हम सभी बेहद तनाव में रहते हैं। आईपीएल में मुसलमान से भरा हुआ होता है जिसे आपने टीवी के सामने बैठकर खुशी से देख सकते हैं। Shah Rukh Khan-Juhi Chawla

Shah Rukh Khan-Juhi Chawla

Chaitra Navratri 2024: नवरात्री के एक दिन पहले लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें क्या होगा शुभ दिन पर प्रभाव

आपके दोस्त से मशहूर है शाहरूख और जूही

बॉलीवुड एक्टर जूही चावला फनी शाहरुख के साथ मैच का देखना चाहती हूं लेकिन दोनों की। दोस्ती सालों पुरानी है जूही के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी है। एक्ट्रेस उनके बेटे आर्यन के भी काफी करीब है। Shah Rukh Khan-Juhi Chawla