Live
Search
Home > मनोरंजन > सिर्फ एक दिन की शूटिंग और फिल्म बनने के बाद जुड़ा गाना, ऐसे सुपरहिट हुई फिल्म ‘साजन’

सिर्फ एक दिन की शूटिंग और फिल्म बनने के बाद जुड़ा गाना, ऐसे सुपरहिट हुई फिल्म ‘साजन’

'साजन' फिल्म की कहानी साबित करती है कि अगर कंटेंट अच्छा हो और टीम की मेहनत सच्ची हो, तो आखिरी समय पर किए गए बदलाव भी फिल्म को Blockbuster बना सकते है. आज दशकों बाद भी इस फिल्म के गाने लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा है. 'देखा है पहली बार' सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि बॉलीवुड का एक सदाबहार Iconic पल बन चुका है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-24 13:22:14

Mobile Ads 1x1

Flashback : अक्सर फिल्में अपनी कहानी और बड़े स्टार्स की वजह से चर्चा में रहती है. लेकिन साल 1991 में आई फिल्म ‘साजन’ की कहानी कुछ अलग ही है. सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे . पर क्या आप जानते है कि फिल्म का सबसे मशहूर गाना ‘देखा है पहली बार’ फिल्म पूरी होने के बाद जोड़ा गया था ? 

जब फिल्म हो चुकी थी पूरी

फिल्म ‘साजन’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी और मेकर्स फिल्म को रिलीज करने की तैयारी में थे.  फिल्म के सभी गाने पहले से ही सुपरहिट हो रहे थे. लेकिन आखिरी वक्त पर मेकर्स को लगा कि फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के बीच एक और रोमांटिक गाना होना चाहिए.  फिल्म के डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने फैसला किया कि एक और गाना रिकॉर्ड किया जाएगा, जिसका नाम था ‘देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार’.

सिर्फ एक दिन में शूट हुआ गाना

फिल्म की रिलीज डेट करीब थी, इसलिए समय बहुत कम था.  मजेदार बात यह है कि इस पूरे गाने को ऊटी (Ooty) में  एक दिन के अंदर शूट किया गया था. आमतौर पर बॉलीवुड में एक गाने को शूट करने में 3 से 4 दिन लगते है, लेकिन पूरी टीम ने इतनी मेहनत की कि यह काम कुछ ही घंटों में पूरा हो गया.  कम समय होने के बावजूद, माधुरी और सलमान की Chemistry ने इस गाने को यादगार बना दिया था.

माधुरी दीक्षित का जादू

इस गाने की सफलता के पीछे एक बड़ी वजह माधुरी दीक्षित का डांस और उनके हाव-भाव (Expressions) थे.  गाने में माधुरी ने बहुत ही सिंपल लेकिन खूबसूरत आउटफिट पहना था.  उनकी सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. आज भी जब यह गाना बजता है, तो माधुरी की वो प्यारी सी मुस्कान आंखों के सामने आ जाती है. यह गाना आज भी शादियों और पार्टियों की जान माना जाता है. संजय दत्त का संजीदा रोल, सलमान खान का चुलबुला अंदाज़ और माधुरी दीक्षित की खूबसूरती. फिल्म का संगीत नदीम-श्रवण ने दिया था, जो उस दौर में सबसे बड़े Music Director थे. फिल्म के रिलीज होने के बाद ‘देखा है पहली बार’ गाना इतना Viral हुआ कि इसने फिल्म की कमाई में चार चांद लगा दिए. 

MORE NEWS

More News