संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Kajol Back on Social Media, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने आज सुबह ही सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया था, जिस वजह से हर कोई हैरान हो गया था। इसके बाद काजोल दिन में मुंबई में स्पॉट भी हुईं, जहां वो काफी उदास नजर आईं। इस दौरान की काजोल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग हैरान हो गए थे। अब इसके बाद काजोल ने आज शाम ही दोबारा सोशल मीडिया पर दमदार वापसी की। इसके साथ ही काजोल ने अपनी नई ओटीटी मूवी का भी धांसू ऐलान किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस काजोल ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपनी वापसी कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग ओटीटी मूवी ‘द ट्रायल’ (The Trial) का पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ काजोल ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “जितना मुश्किल ट्रायल, उतना ही दमदार आप वापसी करते हैं। मेरी कोर्टरूम ड्रामा का ट्रेलर आप 12 जून को देख सकते हैं। द ट्रायल- प्यार कानून धोखा, हॉटस्टार स्पेशल्स।” बता दें कि काजोल की ये वेब फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।
The tougher the trial, the harder you come back! Catch the trailer for my courtroom drama #HotstarSpecials #TheTrial – Pyaar Kanoon Dhokha on June 12th. Coming soon only on @DisneyPlusHS@Jisshusengupta @AlyyKhan06 @ChadhaSheeba @KubbraSait @aseemjh @banijayasia @deepak30000… pic.twitter.com/nNMEJP4zDz
— Kajol (@itsKajolD) June 9, 2023
बता दें कि एकट्रेस काजोल ने आज सुबह ही एक क्रिप्टिक नोट के जरिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया था। काजोल ने इस पोस्ट में लिखा था, “अपनी जिंदगी में सबसे मुश्किल ट्रायल को झेल रही हूं। सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।”
Taking a break from social media. pic.twitter.com/9utipkryy3
— Kajol (@itsKajolD) June 9, 2023
काजोल की इन पोस्ट्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इस पोस्ट्स के बाद उनके तलाक को लेकर कयास लगने शुरु हो गए थे। कुछ लोग कयास लगाने लगे कि शायद काजोल की निजी जिंदगी में तूफान उठ खड़ा हुआ है। कई यूजर्स का मानना था कि फिल्म स्टार काजोल और अजय देवगन के बीच तलाक होने वाला है। लेकिन अब काजोल की लेटेस्ट पोस्ट ने साफ कर दिया है कि ये सिर्फ एक प्रमोशनल ट्रिक थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.