India News (इंडिया न्यूज़), The Trial Review, दिल्ली: आज के समय में सभी बड़ें सितारें ओटीटी पर आ रहें है और अपने अभिनेय की परिक्षा दे रहें हैं। वहीं अब काजोल ने भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार से ओटीटी की दुनिया में सीरिज द ट्रायल से कदम रख लिया है। वहीं इस सीरिज को काजोल के पति अजय देवगन ने पराग देसाई धर, राजेश चड्ढा के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।
वहीं कहानी की बात करें तो यह कहानी नोयोनिका सेनगुप्ता यानी काजोल की जो वकालत छोड़कर घर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है जब जज पति पर आरोप लगता की वो लोगों का फायदा उठा रहे हैं। सब कुछ खत्म हो जाता है लेकिन वो हार नहीं मानती। एक law firm में काम शुरू करती है। फिर कई केस सामने आते हैं और आगे क्या सब सही हो जाता है। इसके लिए आप ये सीरीज देख सकते हैं। वहीं इस कहानी को रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग के मशहूर अमेरिकी शो “द गुड वाइफ” से प्रेरित हो कर लिया गया है लेकिन इसे दिलचस्प अंदाज में पेश किया जा रहा है।
फिल्मी दुनिया में कानूनी दांव पेंचों पर काफी फिल्में बन चुका है लेकिन तब भी यहां हर एपिसोड में आने वाला हर नया कैसे आपकी दिलचस्पी बनाए रखता है। जज और वकीलों के बीच की बातचीत मजेदार लगती है। कुछ सीन हजम नहीं भी होते। लगता है बेहतर हो सकते थे लेकिन ऐसे बहुत कम सीन है।
काजोल के अलावा सीरिज में जिशु सेनगुप्ता, कुबरा सैत, अली खान, आमिर अली और गौरव पांडे ने भी नजर आने वाली है। इसके साथ ही बता दें की सुपर्ण वर्मा ने इसमें डायरेक्शन कर रहें है। वह फैमिली मैन और राणा नायडू जैसी सीरीज को डायरेक्ट कर चुके हैं।
ये भी पढे़: देबिना ने शेयर की बेटियों के मुंडन की तस्वीर, बड़ी बेटी का घर पर क्यों किया मुंडन?
Aparajita Flower: मात्र 24 घंटे में ये एक फूल कर देगा आपको मालामाल पलट कर रख…
भारत की टी20 टीम में मोहम्मद शमी की वापसी, ऋषभ पंत को जगह नहीं
India News (इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में 11 जनवरी 2025 को गुना में पासपोर्ट…
Controversy On Nitesh Rane Remarks: भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह…
इन हादसों में सबसे ज्यादा 1.08 लाख मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। इसके बाद तमिलनाडु…
India News(इंडिया न्यूज़), Waqf board land Verification: वक्फ संपत्तियों को लेकर सीएम योगी के बयान…