मनोरंजन

The Trial Review: काजोल ने ओटीटी पर शानदार डेब्यू से किया सभी को हैरान, नए अवतार में एक्ट्रेस को देख उड़े होश

India News (इंडिया न्यूज़), The Trial Review, दिल्ली: आज के समय में सभी बड़ें सितारें ओटीटी पर आ रहें है और अपने अभिनेय की परिक्षा दे रहें हैं। वहीं अब काजोल ने भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार से ओटीटी की दुनिया में सीरिज द ट्रायल से कदम रख लिया है। वहीं इस सीरिज को काजोल के पति अजय देवगन ने पराग देसाई धर, राजेश चड्ढा के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

क्या है सीरिज की कहानी

वहीं कहानी की बात करें तो यह कहानी नोयोनिका सेनगुप्ता यानी काजोल की जो वकालत छोड़कर घर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है जब जज पति पर आरोप लगता की वो लोगों का फायदा उठा रहे हैं। सब कुछ खत्म हो जाता है लेकिन वो हार नहीं मानती। एक law firm में काम शुरू करती है। फिर कई केस सामने आते हैं और आगे क्या सब सही हो जाता है। इसके लिए आप ये सीरीज देख सकते हैं। वहीं इस कहानी को रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग के मशहूर अमेरिकी शो “द गुड वाइफ” से प्रेरित हो कर लिया गया है लेकिन इसे दिलचस्प अंदाज में पेश किया जा रहा है।

कैसी होने वाली है सीरीज

फिल्मी दुनिया में कानूनी दांव पेंचों पर काफी फिल्में बन चुका है लेकिन तब भी यहां हर एपिसोड में आने वाला हर नया कैसे आपकी दिलचस्पी बनाए रखता है। जज और वकीलों के बीच की बातचीत मजेदार लगती है। कुछ सीन हजम नहीं भी होते। लगता है बेहतर हो सकते थे लेकिन ऐसे बहुत कम सीन है।

कौन कौन आएगा सीरिज में नजर

काजोल के अलावा सीरिज में जिशु सेनगुप्ता, कुबरा सैत, अली खान, आमिर अली और गौरव पांडे ने भी नजर आने वाली है। इसके साथ ही बता दें की सुपर्ण वर्मा ने इसमें डायरेक्शन कर रहें है। वह फैमिली मैन और राणा नायडू जैसी सीरीज को डायरेक्ट कर चुके हैं।

 

ये भी पढे़: देबिना ने शेयर की बेटियों के मुंडन की तस्वीर, बड़ी बेटी का घर पर क्यों किया मुंडन?

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

IND vs ENG: भारत की टी20 टीम में मोहम्मद शमी की वापसी, ऋषभ पंत बाहर

भारत की टी20 टीम में मोहम्मद शमी की वापसी, ऋषभ पंत को जगह नहीं

5 minutes ago

CM Yogi के राज्य में इस वजह से हुई सबसे ज्यादा मौतें, सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इन हादसों में सबसे ज्यादा 1.08 लाख मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। इसके बाद तमिलनाडु…

27 minutes ago

CM योगी के इंच-इंच लेंगे वापस लेंगे बयान का असर, सहारनपुर में वेरीफाई होंगी वक्फ की जमीनें

India News(इंडिया न्यूज़), Waqf board land Verification: वक्फ संपत्तियों को लेकर सीएम योगी के बयान…

38 minutes ago