संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Prabhas and Deepika Padukone Film Kalki 2898 AD Censor Board: प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होते देखने और पहली बार इतने सुपरस्टार्स को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। हाल ही में कल, 19 जून को मुंबई में इस फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया, जिसमें पूरी स्टार कास्ट ने हिस्सा लिया। रिलीज से कुछ दिन पहले ही विदेश में भी कई जगहों पर कल्कि-2898 एडी की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई थी।
आपको बता दें कि फिल्म कल्कि 2898 एडी के रिलीज से 7 दिन पहले अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से तेलुगु भाषा में सर्टिफिकेट मिल गया है, जहां फिल्म से कुछ शब्द हटा दिए गए है। वहीं, मेकर्स इस फिल्म को बिना इस डिस्क्लेमर के रिलीज नहीं कर पाएंगे। कल्कि 2898 एडी को यह सर्टिफिकेट मिल गया है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में पांच भाषाओं में रिलीज होगी, इसलिए इस फिल्म को हिंदी और साउथ दोनों में सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट देकर पास किया जाएगा। हिंदी में फिल्म रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड का फैसला आना बाकी है, लेकिन तेलुगु में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कल्कि को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है।
इसके अलावा उन्होंने फिल्म से कोई भी बड़ा सीन काटने को नहीं कहा है। रिलीज के वक्त मेकर्स को एक डिस्क्लेमर जोड़ना होगा। कल्कि 2898 एडी को सर्टिफिकेट देते वक्त सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को निर्देश दिया है कि वो फिल्म शुरू होने से पहले वॉयस ओवर के साथ एक डिस्क्लेमर जरूर जोड़ें कि ये फिल्म काल्पनिक है।
डिस्क्लेमर में ये भी जोड़ा गया है कि मेकर्स ने सिनेमैटिक लिबर्टी ली है और किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। कल्कि 2898 एडी को मूल पाठ ‘महाभारत के 6000 साल बाद’ से भी जोड़ने को कहा गया है। काल भैरव से जुड़े शब्द वी.डी. को म्यूट कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.