Pralay Movie : मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी और साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन आजकल अपनी नई फिल्म ‘प्रलय’ को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में काम करने और अपनी पसंद के बारे में खुलकर बात की.
‘मुझे अच्छी कहानियों का लालच है’
जब कल्याणी से पूछा गया कि क्या वे बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती है, तो उन्होंने बड़े ही प्यारे अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, सच कहूं तो, मैं काम के मामले में बहुत लालची हूं. मुझे हमेशा ऐसी कहानियों की तलाश रहती है जो दिल को छू लें. मेरे लिए भाषा कोई बड़ी बात नहीं है. अगर कहानी अच्छी है, तो मैं किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने को तैयार हूं. कल्याणी ने यह भी बताया कि उन्हें बॉलीवुड से कुछ फिल्मों के ऑफर मिले है. लेकिन वे जल्दबाजी में कोई फिल्म साइन नहीं करना चाहती. वे चाहती है कि उनकी पहली हिंदी फिल्म ऐसी हो, जिसमें उन्हें अपनी एक्टिंग दिखाने का पूरा मौका मिले.
फिल्म ‘प्रलय’ का बढ़ा क्रेज
आजकल हर तरफ कल्याणी की फिल्म ‘प्रलय’ की चर्चा हो रही है. यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसका मतलब है कि इसे पूरे भारत में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के गानों और छोटे वीडियो (टीजर) को लोग बहुत पसंद कर रहे है. कल्याणी का मानना है कि आजकल लोग सिर्फ फिल्म नहीं देखते, बल्कि वे पर्दे पर कुछ नया और अलग देखना चाहते है. ‘प्रलय’ वैसी ही एक फिल्म साबित होगी.
पापा की तरह बॉलीवुड में नाम कमाने की इच्छा
कल्याणी ने बताया कि वे बचपन से ही बॉलीवुड फिल्में देखती आई है और उन्हें हिंदी सिनेमा बहुत पसंद है. उनके पिता प्रियदर्शन ने बॉलीवुड को ‘हेरा फेरी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है. कल्याणी ने कहा कि वे भी अपने पिता की तरह बॉलीवुड में अच्छा काम करना चाहती है. उन्होंने इशारा दिया कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो बहुत जल्द वे किसी बड़ी हिंदी फिल्म में नजर आ सकती है.