Kamya Panjabi Shared Emotional Video: टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उनके इस वीडियो में उनकी कुछ तस्वीरों का कलेक्शन है। जिसमें वह ‘बालिका वधु’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी के साथ दिखाई दे रही हैं। काम्या पंजाबी ने इस वीडियो को यादों के तौर पर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। प्रत्यूषा के साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए काम्या पंजाबी ने ये इमोशनल वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बेहद भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा है।
प्रत्यूषा का वीडियो शेयर कर इमोशनल हुईं काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी ने इस वीडियो में प्रत्यूषा बनर्जी के साथ बिताए अपने बेस्ट मोमेंट्स की फोटो शेयर की हैं। काम्या ने इस पोस्ट में इमोशनल होते हुए लिखा- “कभी-कभी सोचती हूं कहा होगी तू… हमें याद करती होगी? खुश तो होगी ना? क्या देख रही होगी हम सबको? फिर सोचती हूं न ही देखें तो अच्छा है। न याद करे कभी हमें। भूल जाए सब कुछ। बस खुश रहे… बहुत खुश। लेकिन मैं तुझे हमेशा याद रखूंगी। फर्स्ट अप्रैल”
देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/reel/CqfQVHMJ0wG/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b62185eb-d72e-480d-be57-73c76ff98fbd
फैंस ने काम्या के पोस्ट पर किया कमेंट
अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने प्रत्यूषा बनर्जी के प्रति अपना प्यार दिखाया है। उन्होंने काफी भावुक होकर अपने मन की बातें लिखीं। उनके पोस्ट को देखकर फैंस भी बेहद इमोशनल दिखाई दिए। उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया। मॉडल सोफिया हयात ने काम्या पंजाबी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “कभी नहीं भूल सकते।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “जैसे आपने प्रत्यूषा का साथ दिया है, उसके लिए फाइट की है, आपको सेल्यूट है। ट्रू फ्रेंडशिप और ट्रू ह्यूमैनिटी।” बता दें कि 1 अप्रैल 2016 को प्रत्यूषा बनर्जी का निधन हो गया था। कथित तौर पर अपने घर में उन्हें मृत पाया गया था।
Also Read: शादी के लिए सारा अली खान क्यों ढूंढ रहीं अंधा-पागल लाइफ पार्टनर, शहनाज के शो पर बताई वजह
Also Read: राहुल गांधी सूरत कोर्ट में करेंगे अपील, ‘मोदी उपनाम’ मामले में मिली दो साल की सजा