India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Boyfriend, दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत वैसे तो अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है लेकिन इस बार उनकी सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह कुछ और है। बता दे की एक्ट्रेस को मुंबई में एक सालुन से फॉरेनर के हाथों में हाथ डालें बाहर निकलते हुए सपोर्ट किया गया। बता दें कि पैपराजी सोशल मीडिया पर कंगना की स्माइल करती हुई यह तस्वीर शेयर की। जिसके बाद से ही फैंस जानने के लिए बहुत एक्साइटेड है कि यह आदमी कौन है?
फॉरेनर के साथ स्पॉट हुई कंगना
तस्वीर में देखा जा सकता है की कंगना ने प्रिंटेड ब्लू ड्रेस को पहना हुआ है। जिसके साथ उन्होंने बेंच कलर की चप्पल पहनी है और आंखों पर चश्मा लगाए हुए हैं। वही उनके साथ मौजूद आदमी ने ब्लैक शर्ट के साथ मैचिंग पैंट्स और शूज पहने हैं। वही दोनों हाथों में हाथ डाले स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं।
शख्स के बारे में फैंस नहीं उठाए सवाल
तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस भी बहुत हैरान है कि आखिर यह इंसान कौन है। जिस पर अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह कंगना का बॉयफ्रेंड है? ऐसे में एक फैन में सवाल उठाया, “यह दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं, क्या यह एक साथ है” वहीं दूसरे कमेंट में कहा गया, “वही राजकुमारी है और यह बहुत हैंडसम है” वही एक और यूजर ने लिखा, “मैं कंगना के लिए बहुत खुश हूं, हमारी महारानी अब खुश है” Kangana Ranaut Boyfriend
शादी के बारे में कंगना ने की बात
पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने इस चीज को खोला था कि वह जल्द ही शादी करना चाहती है। ऐसे में कंगना ने कहा, “हर एक चीज के लिए अपना एक समय होता है। जब मेरे जिंदगी में वह समय आएगा तब मैं शादी करके अपने परिवार को बनाने के बारे में सोचूंगी”
इसके अलावा 2021 की एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था, “मैं जरूर शादी करना चाहती हूं। अपने बच्चे करना चाहती हूं। मैं अपने आप को आने वाले 5 साल के अंदर एक पत्नी और मां के रूप में देखती हूं। मेरी जिंदगी में प्यार जैसा कोई शब्द नहीं है लेकिन हां मैं जल्द ही मूव ऑन कर रही हूं। आप सभी को जल्द पता चलेगा”
कंगना कि आने वाली फिल्म
कंगना कि आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो वह जल्द ही प्रिडिक ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली है। जिसे उन्होंने सोलो डायरेक्शन के थ्रू बनाया है। इसके साथ ही कंगना इसमें प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली है।
ये भी पढ़े:
- Ira-Nupur Reception: इरा खान के रिसेप्शन की तैयारी हुई शुरू, 9 राज्यों का क्यूज़ीन होगा शामिल
- Hit and Run Case: इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, पुलिस करेगी पीड़ित को मुआवजा योजना के…
- Haryana: गड्ढे से गुजरी एंबुलेंस तो जिंदा हुआ मरा हुआ आदमी!…