India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut: बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती है। अब फिर कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जहां उन्होंने कई सारी नॉनवेज डिशेज की फोटोज शेयर कीं।

क्या फिर से मांसाहारी बनी कंगना रनौत?

आपको बतो दें कि इस फोटो में स्पाइसी स्क्विड करी भी शामिल है, जिसे कंगना की फिल्म के प्रोड्यूसर ने बनाया है। अब उनकी ये इंस्टा स्टोरी चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, कंगना खुद को सनातनी कहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने खुद बताया था कि अब वो पूरी तरह से नॉन वेज छोड़ चुकी हैं।

कंगना रनौत के इस फोटो पर लोगों ने किया सवाल

इस पोस्ट के बाद अब नेटिजन्स उनके इस फोटो पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहें है। एक यूजर ने कंगना की इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर कर लिखा, ‘मुझे लगा कि कंगना रनौत शाहकाहारी हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दीदी को सब माफ है।’ इस पोस्टर पर कमेंट्स की बाढ आ गई है। यूजर्स उन्हें अब जमकर ट्रोल कर रहें हैं।

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों आर माधवन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म की घोषणा की थी, जिसका नाम ‘पैन इंडिया’ है। बता दें कि कंगना रनौत को पिछले कई सालों से सिर्फ और सिर्फ फ्लॉप फिल्में हीं नसीब हुई हैं। अगर ‘मणिकर्णिका’ को हटा दिया जाए, तो साल 2015 के बाद से ही कंगना बॉक्स ऑफिस पर सूखे की मार झेल रही हैं।

 

Read Also: