Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आए दिन कंगना अपने किसी न किसी बयान को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना ने हिंदी भाषा को लेकर एक बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ सकता है। कंगना ने कहा, “उन्हें अंग्रेजी बोलने वाले देसी बच्चे मिलते हैं, जो सेकंड हैंड ब्रिटिश लहजे में हिंदी बोलते हैं।”

दरअसल, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर एक अपनी बात रखी है। ट्विटर यूजर ने एक आर्टिकल का लिंग साझा किया था। इसमें इटली ने औपचारिक संचार के लिए अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य विदेशी भाषाओं पर रोक लगाने के लिए संसद में विधेयक पेश करने की बात की गई है।

कंगना ने रीट्वीटर किया यूजर का ट्वीट

इस यूजर ने इस आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा, “आप चाहे मुझसे नफरत करें, लेकिन हमें भी ऐसा ही करना चाहिए, गुरुग्राम में बच्चे सिर्फ अंग्रेजी में बोलते हैं और वे मुश्किल से ही हिंदी समझ पाते हैं और हिंदी बोलना भूल जाते हैं।” यूजर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने अपनी राय रखी है।

“मुझे पता है मैं ट्रोलिंग को आमंत्रित…”

कंगना ने लिखा, “मुझे पता है कि मैं ट्रोलिंग को आमंत्रित करूंगी, लेकिन ईमानदारी से अंग्रेजी बोलने वाले देसी बच्चे जो सेकंड हैंड ब्रिट लहजे में हिंदी बोलते हैं, वे केवल कष्टप्रद और परेशान करने वाले होते हैं, जबकि जिन बच्चों के पास प्रामाणिक देसी उच्चारण/स्वैग है और जो हिंदी/संस्कृत धाराप्रवाह बोलते हैं, वे शीर्ष स्तर के हैं।”

इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना ने ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग पूरी की है। इसके साथ ही वह ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’, ‘तेजस’, ‘द अवतार: सीता’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्मों में भी जल्द नजर आएंगी।