India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Special Post on Lord Ram: बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार का जलवा बिखरने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भला कौन नहीं जानता। अपने बेबाक अंदाज और फिल्मों में कमाल की एक्टिंग के लिए कंगना का नाम काफी मशहूर है। इसके साथ ही कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जहां वो अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती है।
बता दें कि धार्मिक आस्था में कंगना का काफी लगाव है। इसका अंदाजा आप उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आसानी से लगा सकते हैं, जिसमें वो भगवान राम की खासियत के बारे में वर्णन करती हुई नजर आ रहीं हैं।
कंगना रनौत ने भगवान राम के लिए किया ये खास पोस्ट
आपको बता दें कि भगवान राम का नाम इस समय अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा में है। श्री राम को हिंदू धर्म का आस्था का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में कंगना रनौत भी एक उच्च स्तर की राम भक्त में आती हैं। शनिवार, 13 जनवरी को कंगना ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्वीटर) पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “भारत के लोगों का मन हर स्थिति में राम को साक्षी बनाने का आदी है, फिर चाहें वो दुख और खुशी जैसी परिस्थिति क्यों न हों।”
इसके साथ ही ट्वीट में नीचे कंगना रनौत की विशेषताएं और परिस्थितियों का विस्तार से समझाया है। कंगना रनौत के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इस पर जमकर लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
राम मंदिर के उद्घाटन में जाएंगी कंगना रनौत
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने वाले सेलेब्स की लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है। ऐसे में 22 तारीख कंगना इस खास कार्यक्रम में जरूर शामिल होती हुईं नजर आएंगी। कंगना के अलावा अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार जैसे तमाम हिंदी सिनेमा को राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र मिला है।
Read Also:
- Sourav Ganguly Biopic: Ayushmann Khurrana निभाएंगे सौरव गांगुली का रोल, दादा की बायोपिक पर आया अपडेट । Sourav Ganguly Biopic: Ayushmann Khurrana to play Sourav Ganguly’s role, update on Dada’s biopic (indianews.in)
- Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड आया सामने, इस दिन से शुरू होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन । Anant Ambani Wedding: Anant Ambani-Radhika Merchant’s wedding card has surfaced, pre-wedding functions will start from this day (indianews.in)
- Archana Gautam Hospitalized: बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम की बिगड़ी तबियत, अस्पताल से फोटो की शेयर । Archana Gautam Hospitalized: Bigg Boss 16 fame Archana Gautam’s health deteriorates, photo shared from the hospital (indianews.in)