संबंधित खबरें
एक झूठ से ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई जिंदगी, शादी टूटी, जॉब छूटा…टूटा दुखों का पहाड़, अब सैफ अली खान के घर के बाहर…
कैंसर से जूंझ रही Hina Khan को इस तरह ट्रीट करते दिखे उनके मंगेतर रॉकी, फैंस ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट
कपड़ों और जूतों को रखने के लिए खरीदा 3 BHK अपार्टमेंट, Kapil Sharma शो में आने वाले इस अभिनेता के ऐसे शौक, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
Saif Ali Khan पर एक नहीं बल्कि इतने लोगों ने किया था हमला! मुंबई पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
IIFA से पहले सजी सितारों की महफिल, कार्तिक आर्यन को मिली होस्टिंग की कमान, Shah Rukh Khan ने बताए सीक्रेट
सैफ अली खान के इंश्योरेंस क्लेम पर मचा बवाल, बीमा क्लेम कंपनियों ने दिखाया डबल स्टैंडर्ड, क्या हो रहा आम आदमी के साथ भेदभाव?
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut On India vs Bharat, दिल्ली: इस दौरान देश की राजनीति में इंडिया वर्सेज भारत की जंग चल रही है। इस ही बीच बॉलीवुड की क्विन कंगना रनौत ने भी इसमें एंट्री कर ली है। बता दें कि कंगना ने देश के नाम को इंडिया से भारत करें जाने पर अपनी राए सामने रखी है। कंगना ने कहा कि उनको अपनी संस्कृति पर गर्व है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वे एक भारतीय के अलावा कुछ भी दिखना चाहती थीं
बता दें कि हाल में ही हुए अपने इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि पहले वह ज्यादा तर शॉर्ट्स और वेस्टर्न कपड़े पहनती थीं जिससे की वह इंडियन ना लगें इस बात पर रोशनी डालते हुए कंगना ने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए करती थीं क्योंकि उस समय हमारे देश को एक गरीब देश माना जाता था। अब मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व है और अब मुझे साड़ी पहनने का मन करता है इसलिए, जब आपको अपनी संस्कृति के महत्व का एहसास होता है, तो आपके पास इसे अपनाने का ऑप्शन होता है’
इंटरव्यू में कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘हमारा देश उच्च विवेक की ओर जा रहा है, जहां नागरिक चुन सकते हैं कि वो क्या बनना चाहते हैं। किसी को भी इन्हें आप पर थोपने की जरूरत नहीं है। मुझे अब भारत कहना बेहतर लगता है लेकिन कई बार मैं इंडिया कहती हूं, जब जुबान फिसल जाती है। मैं इससे न तो नफरत करती हूं और न ही इससे घृणा करती हूं’ इसके साथ ही कंगना ने कहा कि वह राजनीतिक रूप से जागरूक नहीं रहती है, इसके साथ ही वह न्यूज भी नहीं देखती।
इसके साथ ही बता दें कि कंगना ने अपने एक पुराने इंटरव्यू को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भारत का नाम बदलने की भविष्यवाणी की थी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘और कुछ लोग इसे काला जादू कहते हैं… यह बस ग्रे मैटर है हनी, सभी को बधाई!! एक गुलाम नाम से मुक्त हो गए… जय भारत’
कंगना के काम की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आने वाली है। जो कि 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा इमरजेंसी भी 24 नवंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.