India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut on Wedding, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) की वजह से चर्चा में हैं। इस मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में हैं। बता दें कि कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस मूवी का अच्छा खासा बज बना हुआ है। कंगना खुद इस मूवी का प्रमोशन कर रहें हैं। इस बीच कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। कंगना रनौत ने अपने वेडिंग प्लान के बारे में बताया है। इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि सभी लोग दंग रह गए हैं।

कंगना रनौत ने बताया अपनी शादी का प्लान

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात की है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर कहा, “हर चीज का एक सही वक्त होता है और जब वो वक्त मेरी जिंदगी में आएगा तो मैं जरूर शादी करूंगी। मैं भी शादी करना चाहती हूं और चाहती हूं कि मेरी भी फैमिली हो, लेकिन उसके लिए सही समय का इंतजार करूंगी।”

इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत

बता दें कि कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसपर लोग जमकर प्यार बरसाते हैं। कंगना रनौत हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं, लेकिन कई बार इस वजह से वो ट्रोल भी हो जाती है। मालूम हो कि कंगना रनौत काफी समय से पर्दे से दूर चल रही है। हालांकि वो बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने वाली है। कंगना जल्द ही ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।