संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut on Ranbir Kapoor for Ramayana, मुंबई: बॉलीवुड की धाकड़ यानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें कि कंगना रनौत अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी राय आगे रखने का दम भी रखती हैं। अब एक बार फिर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में सीता-राम का रोल प्ले करेंगे। इस खबर के सामने आने के बाद कंगना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लंबा नोट लिखा है और फिल्म के लिए कास्टिंग को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया रामायण में सीता का किरदार निभाएंगी और रणबीर राम के किरदार के लिए लुक टेस्ट देने में बिजी हैं। वहीं साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) भी रावण के किरदार में नजर आ सकते हैं। अब ऐसे में कंगना ने एक लंबा नोट लिखकर रणबीर पर अटैक किया है। उन्होंने रणबीर कपूर को स्किनी व्हाइट रैट कह दिया है।
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “हाल ही में मैंने खबर सुनी है कि एक और बॉली रामायण आने वाली है। उद्योग, जिसमें महिलाओं और नशे की लत के लिए जाने जाने वाला खुद को भगवान शिव साबित करने की सख्त कोशिश करने वाला (जिसे कोई नहीं देखता या इसके और हिस्से बनाना नहीं चाहता) अब भगवान राम बनने के लिए उत्सुक हो गया है।”
कंगना ने आगे लिखा, “वाल्मीकि जी के वर्णन के मुताबिक एक यंग साउथ सुपरस्टार जिसे सेल्फ मेड और एक डेडिकेटेड फैमिली पर्सन जो एक परंपरावादी भी है, वो अपने रंग, बर्ताव और चेहरे की वजह से भगवान राम की तरह दिखता है। उसे रावण के रोल के लिए ऑफर मिला है। यह कैसा कलयुग है?? कोई पेल दिखने वाला नशा करने वाला लड़का भगवान राम का किरदार न निभाए, जय श्री राम।”
इसके बाद कंगना ने एक दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी भी लगाई है, जिसमें उन्होंने डेंजर अलर्ट स्टिकर लगाते हुए लिखा, “अगर तुमने मुझे एक बार मारा तो मैं तुम्हें तब तक मारूंगी, जब तक तुम मर नहीं जाते!!! मुझसे पंगा मत लो दूर रहो!!!!”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.