India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Wedding Plans: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर सुर्खियों में है। ये फिल्म कल यानी 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस ‘तेजस’ का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो आने वाले 5 साल के अंदर शादी करने की सोच रहीं हैं। कंगना ने कहा, “हर लड़की अपनी शादी और परिवार बसाने का सपना देखती है। मैं पूरी तरह से पारिवारिक औरत हूं। मैं शादी करना चाहती हूं और एक परिवार बनाना चाहती हूं। यह 5 साल से पहले हो जाएगा। यह अरेंज और लव मैरिज का मिक्स हो तो अच्छा होगा।”
इसके अलावा कंगना रनौत ने अपने पिछले रिश्तों पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, “आपको रिश्तों में हमेशा सफलता नहीं मिलेगी। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मैं उस चीज को करने के लिए इतनी सीरियस थी कि अगर यह होता, तो मैं अपने सारे साल इसमें दे देती। सौभाग्य से उस समय वह रिश्ता मेरे काम नहीं आया। मुझे लगता है कि भगवान ने मेरी रक्षा की।”
‘तेजस’ की सफलता के लिए कंगना रनौत गुरुवार, 26 अक्टूबर को राम नगरी अयोध्या पहुंची और रामलला के दर्शन किए। कंगना ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की है और इसके कैप्शन लिखा, “आज मैं राममयी हूं। जन्मभूमि दर्शन करने जा रही हूं। जय श्री राम।” बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का एक और टीजर रिलीज किया गया, जिसमें अयोध्या मंदिर की झल्कियां दिखाई गईं। इसके देखने के बाद फैंस के बीच उत्सुकता दोगुनी हो गई है।
कंगना रनौत की ‘तेजस’ की बात करें तो ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ‘तेजस’ फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। यह मूवी रोनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन के तहत बनी है।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…