India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Wedding News, दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा क्वीन यानी के कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने 15 साल की करिए में कंगना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी है और उससे लोगों के बीच उन्होंने रिस्पेक्ट को हासिल किया। ऐसे में कंगना अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती है और अब कंगना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दे की एक ट्वीट में कंगना रनौत अगले साल 2024 में शादी कर रही है, इस तरह का दावा किया गया है। इसके साथ यह दावा भी किया गया है कि कंगना रनौत के होने वाले पति एक बिजनेसमैन होने वाले हैं।

विवादित खान ने किया ट्वीट

बता दे कि सोशल मीडिया पर विवादित खान यानी की एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने ट्वीट कर एक्ट्रेस की शादी की बात की है। एक्टर सोशल मीडिया पर फिल्मों का रिव्यू करते हैं और अपनी राय लोगों के सामने रखते हैं। ऐसे में उनकी लेटेस्ट ट्वीट को देखकर हर जगह हंगामा बच गया है। जिसमें उन्होंने कंगना रावत की शादी को लेकर बात करी है एक्टर लिखते हैं की ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आई है। जिसमें कंगना दिसंबर 2023 में बिजनेसमैन के साथ सगाई रच रही है और 2024 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे इसलिए वह उन्हें एडवांस में बधाई दे रहे हैं।

क्या है कंगना की आने वाली फिल्म

कंगना के काम के बारे में बात करें तो वह फिल्म ‘तेजस’, ‘इमरजेंसी’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में जल्द ही नजर आने वाली है और पिछली बार 2022 में उनकी फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुई। इसके साथ ही उनके खुद के प्रोडक्शन से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत स्टार फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ रिलीज हुई थी। जिसने बड़े पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

 

ये भी पढ़े: