India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Supports Ankita, दिल्ली: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है। दोनों में हमेशा तू-तू, मैं-मैं होती ही रहती है। ऐसे में जब रिश्तेदारों के आने का समय बिग बॉस में करीब आया तो सोशल मीडिया पर भी भूचाल आना शुरू हो गया। हाल में ही अंकिता की सास ने इंटरव्यू दिया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतारते हुए उनकी सासू मां की एक वीडियो को अपनी स्टोरी पर शेयर किया और कुछ बातें लिखी।
बता दे कि कंगना ने मणिकर्णिका में अंकिता लोखंडे के साथ काम किया था। अंकिता ने फिल्म के अंदर सपोर्टिंग किरदार निभाया था। उसके बाद से ही कंगना और अंकिता की दोस्ती हुई।
कंगना ने किया अंकिता को सपोर्ट
बता दे कि कंगना रनौत ने अंकिता लोखंडे की सास का एक वीडियो अपनी स्टोरी पर शेयर कर लिखा, “मीडिया फैमिली को तोड़ने के लिए बेस्ट कम कर रही है, वह यह नहीं देख रही कि कैसे अंकिता की सासू मां उनका सपोर्ट कर रही है। हा हा बहुत क्यूट है आंटी, रियलिटी शो आते जाते रहते हैं लेकिन परिवार हमेशा के लिए है मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी दोस्त अंकिता लोखंडे जीते लेकिन अपनी शादी की कीमत पर नहीं”
विक्की की मां पर भड़की थी अंकिता
हाल में ही शो के अंदर विक्की की मां को देखा गया इस दौरान दोनों सास और बहू साथ में बैठकर बातें कर रहे थे। दोनों की बात बहस में बदल जाती है। विक्की की मां कहती है, “जिस दिन तुमने लात मारी थी ना पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को फोन किया और कहा तुम अपने पति को ऐसे ही लात मारती थी” सासू मां की यह बात सुनकर अंकिता भड़क गई उन्होंने कहा, “मम्मी को कॉल करने की क्या जरूरत थी, मेरी मां अकेली है, वह मेरे पापा की डेथ हुई है, मैं मम्मा मेरी मम्मी पापा को मत बोलो प्लीज”
ये भी पढ़े:
- Vicky Kaushal: फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए विक्की ने शेयर की पोस्ट, 2024 में लगाने वाले है फिल्मों की लाइन
- Charminar Express Incident: तेलंगाना में चारमीनार एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, घटना में पांच लोग घायल
- Haryana Politics: AAP ने साधा सरकार पर निशाना, डॉ. संदीप पाठक…