India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut, दिल्ली: कंगना रणौत बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं, उन्होंने हिंदी सिनेमा के अदंर कई शानदार फिल्मों में काम किया है और अब वह अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। वह सोशल मीडिया हमेशा ही एक्टिव रहती हैं और हर तरह के मामलों में अपनी राय साझा करती रहती हैं। वही हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर जाने वालों को काफी खड़ी खुड़ी सुनाई है। दरअसल मामला यह था की हाल ही में मंदिर में कुछ लड़कियों ने छोटे कपड़े पहन रखे थे।

कंगना की ट्विटर से सीधी बात

कंगना रणौत को सोशल मीडिया पर अपने वारों के लिए जाना जाता है वही एक और मामलें को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कुछ बातें लिखीं, कंगना ने कहा- ‘ये दृश्य हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का। ये लोग बैजनाथ मंदिर में ऐसे पहुंचे हैं जैसे किसी पब या नाइटक्लब में गए हों। ऐसे लोगों को मंदिर में घुसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मैं इसका कड़ा विरोध करती हूं। अगर ये सब देखने के बाद भी मेरी सोच को छोटा या घटिया कहा जाता है तो भी मुझे मंजूर है।’

नियमों में आने चाहिए सख्ती

कंगना ने आगे लिखा- ‘ये वेस्टर्न कपड़े हैं, जिन्हें गोरे लोगों ने बनाया है और इसे प्रमोट किया है। कंगना ने अपना उदाहरण देते हुए कहा, मैं एक बार वेटिकन में शॉर्ट्स और टीशर्ट में थी और मुझे परिसर में भी जाने की अनुमति नहीं मिली थी। मुझे होटल वापस जाकर कपड़े बदलने पड़े थे। कंगना ने लिखा, नाइट ड्रेस पहनने वाली ये जोकर कैजुअल कपड़ों में कुछ और नहीं बल्कि आलसी और बेवकूफ हैं, मुझे नहीं लगता कि वे कोई और मंशा होगी, इन मूर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए।’

फिल्मों में कंगना का काम

कंगना के काम की बात करें तो कंगना बहुत जल्द फिल्म इमरजेंसी में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह तेजस, चंद्रमुखी 2 और सीता द अवतार को लेकर भी चर्चा में लगातार बनी हुई हैं।

 

ये भी पढे़: सीरियस से कॉमेडी किरदार में नजर आए एक्टर, फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने दर्शकों के दिलों को जीता