संबंधित खबरें
सैफ मामले के संदिग्ध की एक और तस्वीर आई सामने, हमले के बाद बदले थे कपड़े
Saif Ali Khan Attacked: जिस हथियार से हुआ सैफ अली खान पर हमला, कितना खतरनाक है वो हेक्सा ब्लेड?
ऑटो ड्राइवर ने किया सैफ अली खान पर एहसान,खोले काली रात के ऐसे राज, एक-एक डिटेल सुन कांप जाएगी रूह
पैसों की है जरूरत…मैंने पूछा कितने चाहिए", Saif Ali Khan के घर क्या हुआ उस रात, सब कुछ आया सामने!
सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर का खतरनाक प्लान आया सामने, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध
Paatal Lok का दूसरा सीजन रिलीज, Jio ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, बिना सब्सक्रिप्शन के अब देख पाएंगे सीरीज, बस करना होगा ये काम
India News (इंडिया न्यूज), Kapil Sharma Viral Video: एक कहावत है- जिसका काम उसी को साजे। कॉमेडियन कपिल शर्मा को आज कॉमेडी का बादशाह कहा जाता है। उनके शो को खूब पसंद किया जाता है और ट्रेंड में रहता है। कपिल ने अपनी कॉमेडी के दम पर करोड़ों की कमाई की है। कॉमेडी के साथ उन्होंने कई और चीजें भी अपनाई हैं। पर, एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी कॉमेडी को ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था. अब उस दौर का एक वीडियो सामने आया है।
कपिल शर्मा के एक पुराने रियलिटी शो का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जज उनकी परफॉर्मेंस को जज करते नजर आ रहे हैं। इस खास एपिसोड में कोरियोग्राफर सरोज खान भी नजर आईं। सरोज खान ने कपिल की कॉमेडी पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कपिल को 4 मार्क्स दिए।
Choreographer judging a comedy show in itself is a comedy 🤡
Love his confidence. Neither did he get intimidated by them nor disrespected them ❤️
Now he’s known as one of the biggest comedian in the world + has won GLOBAL ENTERTAINER OF THE YEAR AWARD @KapilSharmaK9#KapilSharma pic.twitter.com/A1siRrMJa9— ♡ 🇵🇸 ♡ (@luvkapilsharma) December 14, 2024
वीडियो में सरोज पूछ रही हैं कि क्या कपिल, चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर तीनों एक ही स्कूल से आए हैं? तो कपिल कहते हैं नहीं, वे एक ही शहर से हैं। फिर सरोज कहती हैं कि तो क्या तुम लोगों को ऐसे ही पीछे जाकर टिपिकल बोलना सिखाया जाता है? तो कपिल ने कहा कि आप कोरियोग्राफर हैं, तो मैं आपको इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा था। मैं आपको अपनी कमर की लचक दिखा रहा था। तो ये सुनते ही सरोज ने कहा कि अगर कॉमेडी में ये लचीलापन लाओगे तो क्या होगा? तब कपिल ने कहा कि मैम कॉमेडी नहीं हो रही है, हमें 6 नंबर मिल रहे हैं तो हमने सोचा कि शायद डांस चल जाए।
सरोज ने कहा- ‘मुझे ज्यादा मजा नहीं आया लेकिन चंदन और राजीव की परफॉर्मेंस से ज्यादा मजा आया। सॉरी।’ ये कहते हुए उन्होंने कपिल को 4 नंबर दिए। इसके बाद जावेद जाफरी ने कहा- इसे आपके स्टाइल से कैप्चर करना चाहिए। जब आप बोलना शुरू करें तो ऐसा लगना चाहिए कि हां आप कुछ कह रहे हैं। स्टाइल ऐसा होना चाहिए।\
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.