संबंधित खबरें
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
19 दिनों से क्यों कुछ नहीं खा पा रहे हैं 'तारक मेहता' के सोढ़ी, हॉस्पिटल के बेड से शेयर की ऐसी वीडियो, देख फैंस के छूटे पसीने
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
अनु मलिक ने ‘महाकुंभ का महामंच’ में अपने गानों से बांधा समा, कहा- संगीत के जरिए करता हूँ देश की सेवा
1 दिन के लिए भिखारी बन गया ये शख्स, इधर-उधर घूमकर मांगने लगा पैसे, कमाई देख पीट लेंगे माथा
'6000 रुपये', यूट्यूबर की रशियन पत्नी के साथ हुई घिनौनी हरकत, Video देखकर दहल गए फैंस, देखें गंदा कमेंट करने वाले का चेहरा
India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol and Drisha Acharya Wedding Photos, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी की फोटो और वीडियो सामने आ गई है। बता दें कि इसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहें हैं। करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य (Drisha Acharya) संग शादी कर ली है। शादी के दौरान के वीडियोज और फोटोज लगातार सामने आ रहें हैं।
परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। पिता सनी देओल के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र की बात करें तो वो इस दौरान काफी खुश हैं और डांस करते नजर आ रहें हैं।
सामने आई इन वीडियो और फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे करण देओल ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं और उनके साथ दृशा आचार्य भी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रही हैं। दोनों शादी के रिचुअल्स परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा एक फोटो और भी वायरल हुई है, जिसमें करण देओल घोड़ी पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद दुल्हनियां की एंट्री करते वीडियो भी सामने आ गई है। जिसमें दृशा आचार्य काफी खूबसूरत नजर आ रहीं हैं।
https://twitter.com/Rishabh58113567/status/1670339514336956416?s=20
पूरे देओल परिवार में इस दौरान खुशी का माहौल है और इस खुशी के पल का इंतजार ही पूरा परिवार काफी समय से कर रहा था। फैंस भी न्यूली वेड्स कपल को बधाई देते नजर आ रहें हैं। बॉलीवुड के हीमैन और दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र का तो हाल कुछ ऐसा है कि वो 87 साल की उम्र में अपने पोते की शादी के मौके पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
दृशा का ब्राइडल लुक छाया हुआ है और करण भी शादी के जोड़े में काफी हैंडसम लग रहे हैं। पिछले काफी समय से करण की शादी चर्चा में थी। इस खास मौके पर पूरा देओल परिवार नजर आ रहा है। करण के चाचा और एक्टर बॉबी देओल और अभय देओल भी इस शादी का हिस्सा बने हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.