संबंधित खबरें
खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
India News (इंडिया न्यूज़), Drisha Acharya Entry Video, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी कर ली है। बता दें कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी के दौरान की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। करण देओल की शादी के मौके पर उनकी फैमिली से उनके पिता सनी देओल के अलावा दादा धर्मेंद्र (Dharmendra) और चाचा बॉबी देओल (Bobby Deol) के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। इसी बीच करण देओल की दुल्हनिया द्रिशा आचार्य का भी एक एंट्री करते वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मंडप की तरफ बढ़ती नजर आ रहीं हैं।
आपको बता दें कि करण देओल अपनी दुल्हनिया द्रिशा आचार्य को लेने के लिए घोड़ी पर अपनी फैमिली के साथ निकले थे। इसी बीच द्रिशा आचार्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने धमाकेदार एंट्री की है। द्रिशा आचार्य अपने फैमिली मेंबर्स के साथ दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं और काफी खुश हैं। इसके बाद उनका हाथ करण देओल पकड़कर स्टेज पर ले जाते हैं। लेकिन, करण देओल का चेहरा दिखाई नहीं देता है। द्रिशा आचार्य का ये खूबसूरत वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके साथ ही करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। करण देओल की बारात निकलने से लेकर उनकी शादी तक के तमाम वीडियो छाए हुए हैं। इन वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहें हैं और कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहें हैं।
करण देओल और द्रिशा आचार्य बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। द्रिशा आचार्य जाने-माने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की सगाई बीते साल दिसंबर में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह वाले दिन हो गई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.