India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar on Next Movie Sangam With Deepika Padukone and Ranveer Singh: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की अब जल्द ही फिल्म ‘योद्धा’ आने वाली है। इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना समेत कई स्टार दिखाई देने वाले है। करण जौहर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। आज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लाइव सेशन रखा और फैंस से जुड़े। इस सेशन में उन्होंने फैंस से ढेर सारी बातें की और अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर भी फैंस के सवालों के जवाब दिए। साथ ही इस सेशन के दौरान करण ने अपने अगले निर्देशन के बारे में हिंट भी दिया है।
आपको बता दें कि सोमवार, 26 फरवरी को करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ लाइव सेशन के दौरान बात की। इस दौरान एक फैन ने करण से ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बीच 7 साल के लंबे गैप के बारे में पूछा। फैन को इसका जवाब देते हुए करण ने कहा, “हां, उस समय मैंने फिल्म की एक कहानी लिखी थी, जिसके प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है, लेकिन अभी कास्टिंग नहीं हुई है। हालांकि, इस साल के लास्ट तक उसके सेट पर जाने की उम्मीद है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं जिस फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं। उस फिल्म की कहानी लगभग पूरी हो चुकी है। मैं और मेरी टीम उस पर तेजी से काम कर रहें हैं। मैं ये वादा करता हूं कि इस साल के लास्ट तक या उम्मीद है कि उससे थोड़ा पहले इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।”
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने करण से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ संगम के रीमेक के बारे में पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “नहीं, मैं कोई प्रेम कहानी नहीं बना रहा हूं। मुझे लगता है कि इस लव स्टोरी को थोड़ा विराम देने की जरूरत है, लेकिन मैं जो फिल्म लिख रहा हूं, वह भी एक लव स्टोरी है।”
यह भी पढ़े: Bade Miyan Chote Miyan के प्रमोशन के दौरान पथराव, लखनऊ पहुंचे Akshay-Tiger के कार्यक्रम में हुआ हंगामा
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…