ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / करण जौहर ने आलिया भट्ट की शादी की मेंहदी को लेकर बोला झूठ! मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने सच का किया खुलासा

करण जौहर ने आलिया भट्ट की शादी की मेंहदी को लेकर बोला झूठ! मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने सच का किया खुलासा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 8, 2023, 5:32 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

करण जौहर ने आलिया भट्ट की शादी की मेंहदी को लेकर बोला झूठ! मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने सच का किया खुलासा

Alia Bhatt Mehendi in RRKPK

India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Mehendi in RRKPK: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लोग काफी तारीफें कर रहें हैं। अब इसी बीच फिल्म में दिखाई गई आलिया भट्ट की शादी की मेहंदी को लेकर अब विवाद होता नजर आ रहा है।

दरअसल, हाल ही में करण जौहर ने बताया था कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई गई आलिया की रील लाइफ शादी की मेहंदी और रियल लाइफ शादी की मेहंदी एक ही थी। अब इस बात पर फिल्म में आलिया की मेहंदी बनाने वाली फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने करण जौहर के बयान को गलत बता दिया है।

करण जौहर ने आलिया की मेंहदी को बताया था सेम

आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस फिल्म में रील लाइफ शादी के सीन के लिए मेंहदी लगाई थी, जिसपर करण जौहर ने बयान देते हुए बताया था, “आलिया और रणबीर कपूर की शादी के 4 दिन बाद हमने ये गाना शूट किया था। उस वक्त आलिया ने एक हफ्ते में दो बार शादी की थी। एक रीयल लाइफ में और दूसरी रील लाइफ में। फिल्म में दिखाई गई शादी की मेहंदी आलिया भट्ट की असली शादी की मेंहदी थी। हमने ही उस मेंहदी को फिर से वही डिजाइन बनाकर डार्क किया था। गाने की शूटिंग जैसलमेर में हुई थी।”

मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने करण जौहर का खोला राज

करण जौहर के इस बयान के बाद मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने इसपर निशाना साधा है. करण जौहर का नाम लिए बगैर वीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा।

जिसमें वीना ने लिखा, “हम फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट की मेहंदी के बारे में स्थिति साफ करना चाहते थे।

  1. आखिरी तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि उनकी कलाई खाली है जो उनकी शादी के बाद की है। फिल्म के लिए हमने पूरी कलाई का डिजाइन बनाया।
  2. हमने उसकी उंगलियों के डिजाइन में भी बदलाव किए। पूरी डिजाइन में बदलाव किए गए थे।
  3. डिजाइन से कोई श्रेय नहीं छीना जा रहा है। हमने बताया कि हमने फिल्म के सेट पर मेहंदी लगाई थी।

इसलिए हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वो कोई कमेंट करने से पहले सावधान रहें। फिल्में अलग तरीके से काम करती हैं। उम्मीद है कि आप इसे समझेंगे। इस बारे में आप और जानकारी चाहते हैं तो कृपया मुझे मैसेज करें।”

 

Read Also: महाकाल मंदिर के पुजारी ने OMG 2 के डायरेक्टर को भेजा नोटिस, आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने और माफी मांगने की मांग (indianews.in)

Tags:

Alia BhatKaran JoharTrendingViralआलिया भट्टकरण जौहरट्रेंडिंगवायरल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT