India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani New Promo: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों दोनों ही स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। बता दें कि इस फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है।

करण जौहर ने शेयर किया फिल्म का नया प्रोमो

आपको बता दें कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का लेटेस्ट प्रोमो करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस नए प्रोमो में दिखाया गया सीन गाने ‘द झुमका’ के पहले का है, क्योंकि बैकग्राउंड एक जैसा नजर आ रहा है। इस वीडियो में आलिया भट्ट अपने एक सहकर्मी के साथ एक ग्रैंड लोकेशन पर एंट्री करती हैं।

प्रोमो वीडियो में इस तरह नजर आए आलिया और रणवीर

रानी (आलिया भट्ट) को आते हुए देखकर रॉकी (रणवीर सिंह) बिना पूछे ही उनके गले लग जाते हैं। फिर साथ में आए शख्स को देखकर कहते हैं, ‘सेफ्टी के लिए देखो भाई को साथ लेकर आई है।’ इस पर आलिया कहती हैं कि ये उनके भाई नहीं, कलीग है। रॉकी को इस अंग्रेजी शब्द का मतलब समझ नहीं आता। फिर वो पूछते हैं, ‘मां की साइड से या पापा की साइड?’ रॉकी की ये बात सुनकर साथ आया शख्स हैरान रह जाता है। तो वहीं, रानी की हंसी छूट जाती है।

इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर ने किया है। उन्होंने इस फिल्म के साथ 7 सालों बाद डायरेक्शन के मैदान में वापसी की है। फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे वेटेरन एक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म का दमदार ट्रेलर सामने आ चुका है। ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

Read Also: ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोपो के बाद अमीषा पटेल ने शेयर की हैप्पी फोटो, पोस्ट देख लोग हुए हैरान (indianews.in)