संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
इंडिया न्यूज़: (Karan Johar and Anushka Sharma Video) बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) पर कईं बार ये आरोप लग चुका है कि उन्होंने कुछ एक्टर्स के करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी। इसी कड़ी में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर भी एक खबर सामने आई है कि करण जौहर उन्हें पसंद नहीं करते थे। इसलिए उन्होंने शुरुआती दौर में अनुष्का शर्मा के करियर को तबाह करने की कोशिश की थी। हालांकि बाद में इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया था। इसके लिए करण जौहर ने अनुष्का से माफी भी मांगी थी। अब इसी बीच करण जौहर का एक पुराना वीडियो सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के लिए आदित्य चोपड़ा को एक्ट्रेस की तलाश थी। उस वक्त करण जौहर ने आदित्य को अनुष्का को साइन करने से मना कर दिया था। करण चाहते थे कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ सोनम कपूर काम करें। हालांकि ,जब उन्होंने अनुष्का शर्मा की ‘बैंड बाजा बारात’ में देखी तो खूब इंप्रेस हुए और एक्ट्रेस से माफी मांगने के बारे में सोचने लगे। बाद में फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ को भी लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया और ये फिल्म सुपरहिट साबित हो गई।
करण जौहर ने एक इवेंट में ये माना था कि वो अनुष्का शर्मा के करियर को खराब करना चाहते थे। करण ने कहा था कि जब आदित्य ने उनको अनुष्का की फोटो दिखाई थी तो उन्होंने अनुष्का को लेने से साफ इनकार कर दिया था। हालांकि, जब फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में करण ने अनुष्का की एक्टिंग देखी तो वो हैरान रह गए और उनकी जमकर तारीफ की।
'I totally wanted to murder Anushka Sharma's career' – Karan Johar confesses to Rajeev Masand & Anupama Chopra in 2016. Said in jest, I'm sure, but still a worthy point in the raging insider-outsider debate. pic.twitter.com/8JNLp8Kyud
— Apurva (@Apurvasrani) April 6, 2023
बता दें कि अब हाल ही में करण जौहर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अनुष्का के लिए वो बातें कही थीं। इस क्लिप को देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। करण जौहर को लोग जमकर ट्रोल कर रहें हैं। वहीं यूजर्स अनुष्का शर्मा के सपोर्ट में उतर गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.