ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Karan and Drisha Honeymoon Trip: करण ने पत्नी के साथ पोस्ट की रोमांटिक तस्वीर, डेट नाइट को एंजॉय करते स्पॉट हुए कपल

Karan and Drisha Honeymoon Trip: करण ने पत्नी के साथ पोस्ट की रोमांटिक तस्वीर, डेट नाइट को एंजॉय करते स्पॉट हुए कपल

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 12, 2023, 1:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Karan and Drisha Honeymoon Trip: करण ने पत्नी के साथ पोस्ट की रोमांटिक तस्वीर, डेट नाइट को एंजॉय करते स्पॉट हुए कपल

Karan and Drisha Honeymoon Trip

India News (इंडिया न्यूज़), Karan and Drisha Honeymoon Trip, दिल्ली: देओल परिवार के बेटे करण देओल ने हाल ही में अपने प्यार द्रिशा आचार्य से धूमधाम में शादी रचाई थी। इस साल 18 जून को दोनो बचपन के दोस्त शादी के बंधन में बंध गए थे। वहीं अभी कपल अपना हनीमून टाइम एंजॉय कर रहा है। जिसकी तस्वीरों को करण अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही रहते हैं।

डेट नाइट की तस्वीरें आई सामने

जैसा की आपको पता है कि कपल अपना हनीमून टाइम एंजॉय कर रहा है। वहीं कुछ दिनों पहले न्यूली वेड कपल रोमांटिक डेट नाइट पर गया था। जिसकी तस्वीरों को खुद करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। जिसके बाद से ही करण और द्रिशा की डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होना शुरु हो गई। इसके साथ ही खास बात ये है कि तस्वीरों में द्रिशा अपने मंगलसूत्र को भी फ्लॉन्ट करती हुए भी नजर आईं।

फेशन में भी कपल है आगें

डेट नाइट पर दोनो के लुक की बात करें तो इस खूबसूरत लव बर्ड्स ने मनाली की वादियों में डेट नाइट के दौरान द्रिशा ने ऑरेंज एंड व्हाइट स्ट्रिप ड्रेस कैरी की थी। वहीं द्रिशा ने अपने आउटफिट को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्राउन चेक का हैंगिंग बैग कैरी भी किया था। वहीं सनी देओल के बेटे करण व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पेंट में काफी डेशिंग लग रहे थे।

करण करते है द्रिशा से बेहद प्यार

इसके साथ ही करण ने अपने इंस्टाग्राम पर खाने पीने की भी कई तस्वीरों को पोसेट किया था। झिसकों कपल ने अपने डिनर डेट के दौरान मंगाया होगा। वहीं तस्वीरों को पोस्ट करनो के साथ ही करण ने अपनी प्यारी पत्नी के लिए एक रेड हर्ट इमोजी भी पोस्ट किया।

 

ये भी पढे़: शाहरुख के प्रीव्यू की सलमान ने की तारीफ, कहा “मैं पहले दिन ही फिल्म देखूंगा”

Tags:

Bobby DeolDrisha AcharyaKaran DeolKaran Deol and Drisha AcharyaSunny DeolSunny Deol SonSunny Deol Son Karan Deolकरण देओलबॉबी देओलसनी देओल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT