India News(इंडिया न्यूज़), Karanvir Bohra, दिल्ली: टीवी जगत के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने नागिन से लेकर बिग बॉस तक अपनी पेशकश से सभी का दिल जीत है। बता दे की एक्टर तीन बेटियों के पिता है लेकिन उसके बावजूद भी अपनी स्टाइल की वजह से वह चर्चा में बने ही रहते हैं। वही इन दोनों एक्टर टीवी शो ‘सौभाग्यवती भव 2’ में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं अब करणवीर को लेकर शो से हैरान करने वाली खबर सामने आई है।

शो में करणवीर को लगी चोट

बता दे की शो के सेट से खबर सामने आई है कि करणवीर को शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। वही हादसें के बाद एक्टर ने अपने फैंस को बताया कि वह बिल्कुल ठीक है और सब कुछ ऐसे ही चलता रहता है। बता दे कि यह हादसा तब हुआ था जब करणवीर सेट पर कालीन पर दौड़ रहे थे लेकिन उनके गिरने के बाद प्रोडक्शन टीम ने तुरंत शूटिंग रोक दी थी और डॉक्टर को भी बुलाया रिपोर्ट के मुताबिक करणवीर बोहरा को घुटने और हाथ में चोट लगी है।

अपनी चोट के हादसे पर करणवीर ने बताया कि यह सीन राघव के बारे में था। जो मेरी बेटी को मारने की कोशिश कर रहा था, इसलिए मुझे दौडकर आना पड़ा। वहीं कालीन थोड़ा फस्तान भरा था इसलिए मैं उस पर फिसल गया। जिसकी वजह से मेरी उंगलियों, हाथ और घुटने में चोट आ गई। एक्टर ने भी बताया कि ये काफी दर्दनाक है यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे उनका बिग बॉस में घुटने पर चोट लगी थी।

शूटिंग पर वापस लौटे करणवीर

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब मैं गिरा तो मेरी पत्नी वहीं बैठी थी। उसने सोचा कि वहा क्या फिल्मी किरदार है। एक्टर बोले कि उन्हें लग रहा था कि अभी भी टेक जारी है। लेकिन जब उसने लोगों को दौड़ते हुए देखा तो उसे एहसास हुआ कि कुछ गलत हुआ है। बता दो कि मैं आप शूटिंग में वापस आ चुका हूं क्योंकि टेलीविजन की जिंदगी ऐसी ही होती है, वह कभी रुकती नहीं है, उसे आगे बढ़ते रहना है।

 

ये भी पढ़े: