India News (इंडिया न्यूज़ ), Kareena Kapoor Khan, दिल्ली: करीना कपूर खान बॉलीवुड में राज करती हैं। एक्ट्रेस जिन्होंने हाल ही में सुजॉय घोष की फिल्म जाने जान से अपना ओटीटी डेब्यू किया है। उनके पास काफी सारे प्रोजेक्ट लाइनअप है। हाल ही में एक इंटरव्यु में, 43 साल की एक्ट्रेस ने रानी मुखर्जी और तब्बू की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पीढ़ी के कलाकार यंग एक्टर्स के कम्पेयर में ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उम्र मायने नहीं रखनी चाहिए और वे सभी यहां मनोरंजन के लिए हैं।

करीना कपूर ने तब्बू और रानी को बताया बेहतरीन कलाकार

मीडिया के साथ बातचीत में, करीना कपूर खान से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में उम्र अब कोई वजह नहीं हैं, रानी मुखर्जी और तब्बू जैसे कलाकारों ने हाल की फिल्मों में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। बेबो ने जवाब दिया कि वे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ‘सबसे प्रतिभाशाली सितारों में से’ हैं। रानी के तारीफ में एक्ट्रेस ने कहा “रानी हर तरह से बिल्कुल सिनेमाई हैं। वह जो भी किरादार निभाती हैं, पर्दे पर बस बदल जाती हैं। आप उससे अपनी नजरें नहीं हटा सकते,”

इसके साथ ही उन्होंने तब्बू को फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। “उनके लिए, कोई भी उम्र के बारे में नहीं सोच रहा है। वे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हम यहां मनोरंजन के लिए हैं। उम्र कैसे मायने रखती है?”

यंग एक्टर्स से किया कंपेयर

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, ‘माफ कीजिए, ये सभी कलाकार उनसे भी बेहतर काम कर रहे हैं, बल्कि उनसे भी कम उम्र के हैं। हम सभी जाने के लिए उतावले हैं।” उन्होंने कहा कि उम्र सिर्फ एक नम्बर है और इस पर चर्चा भी नहीं की जानी चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि पुरुष कलाकारों से उनकी उम्र के बारे में नहीं पूछा जा रहा है, तो महिला कलाकारों से क्यों पूछा जा रहा है। जहां करीना कपूर खान ने 2002 की फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे में रानी मुखर्जी के साथ काम किया, वहीं बेबो अपनी आगामी फिल्म द क्रू में तब्बू के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी, जिसमें कृति सैनन भी हैं।

 

ये भी पढ़े-