India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor Vacation Post, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फिलहाल अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। करीना अपने वेकेशन की फोटोज फैंस के साथ लगातार शेयर कर रही है। अब एक्ट्रेस ने नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो अपने पति और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। करीना कपूर की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

करीना कपूर ने शेयर की लंच डेट की तस्वीरें

आपको बता दें कि करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में देखा जा सकता है कि करीना और सैफ अपनी लंच डेट एंजॉय कर रहें हैं। करीना कपूर ब्लू कलर की चेक शर्ट पहनें नजर आ रही हैं। तो वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने नैवी ब्लू कलर की शर्ट के साथ ग्रे कैप लगाई हुई है। इस फोटो में करीना और सैफ की जोड़ी बड़ी ही खूबसूरत लग रही है।

दूसरी फोटो में तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) खाना खाते हुए मस्ती कर रहें हैं। तैमूर का मुंह खाने से सना हुआ है और वो जोर से चिल्ला रहें हैं। तीसरी फोटो में उन्होंने वहां मौजूद सीन की फोटो शेयर की है।

इन फोटोज को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “गर्मियों के लंच।” करीना कपूर के इस पोस्ट पर लोग लाइक करने के साथ जमकर कमेंट कर रहें हैं।

करीना कपूर की आने वाली फिल्में

करीना कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ‘द क्रू’ फिल्म में नजर आएंगी। राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में करीना के अलावा तब्बू और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल यानी 2024 में 22 मार्च को रिलीज होगी।

 

Read Also: गुरु पूर्णिमा के मौके पर नीता अंबानी ने अपने ससुर धीरुभाई को किया याद, NMACC में शुरु की नई परंपरा (indianews.in)