करीना कपूर सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बेहतरीन मां भी हैं. और समय-समय पर वो अपनी बेहतरीन पेरेंटिंग दुनिया के सामने प्रदर्शित करती रहती हैं. बॉलीवुड के चहेते कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे जेहांगीर अली खान (जेह) के स्कूल के जूनियर सेक्शन एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के इस कार्यक्रम में दोनों ने अपने लाड़ले की स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान जमकर हौसला बढ़ाया. इशा अंबानी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें सैफ और करीना का बेटे के प्रति प्यार साफ झलक रहा है.
सैफ का उत्साह और करीना का प्यार भरा इशारा
वीडियो में सैफ अली खान ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं. वे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे जेह को देखकर लहराते हुए उत्साह से तालियां बजा रहे हैं. बेटे के क्यूट परफॉर्मेंस को देखकर वो बहुत खुश हो रहे हैं. वहीं करीना ने जब जेह को देखा तो वो अपनी सीट से उठीं और जेह की ओर एक फ्लाइंग किस किया. जेह ने अपना एक्ट पूरा करते ही शरमाते हुए अपनी मां को वापस फ्लाइंग किस दिया. मां-बेटे का ये प्यारभरा दृश्य इंटरनेट पर सबका दिल जीत रहा है.
फैमिली बॉन्डिंग का खूबसूरत नजारा
यह वीडियो करीना-सैफ की मजबूत फैमिली बॉन्डिंग को दर्शाता है. जेह अक्सर पैपराजी से बचने की कोशिश करते या मां संग goofy मोमेंट्स शेयर करते दिख जाते हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. एनुअल डे जैसे मौकों पर स्टार पेरेंट्स का बच्चों के लिए इतना उत्साह देखना फैंस के लिए खास होता है. धीरूभाई अंबानी स्कूल बॉलीवुड फैमिलीज का फेवरेट स्पॉट है, जहां कई सेलेब्स अपने बच्चों के प्रोग्राम्स अटेंड करते हैं.
फैंस ने की जमकर तारीफ
वीडियो वायरल होते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गयी. एक ने लिखा, ‘मैं टीम जेह बाबा हूं.’ दूसरे ने कहा, ‘जेह कितना क्यूट लग रहा है.’ तीसरे ने बस इतना लिखा, ‘यह इतना क्यूट है.’ जेह की क्यूटनेस हमेशा से सोशल मीडिया पर दिल जीतती रही है. चाहे वह पापा को पैपराजी से बचाते नजर आएं या करीना संग खेलते हुए, जेह हमेशा लाइमलाइट चुरा लेते हैं. यह मोमेंट खान परिवार के लविंग मोमेंट्स को दिखाता है.
स्कूल इवेंट्स में बॉलीवुड फैमिलीज
करीना-सैफ जैसे कई बॉलीवुड कपल्स अक्सर बच्चों के स्कूल इवेंट्स में दिखते हैं. तैमूर और जेह की जोड़ी भी फैंस की फेवरेट है. करीना और सैफ ने 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान का और 2021 में अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान का स्वागत किया. करीना ने हाल ही में बताया था कि उनके बच्चों को फिलहाल ड्रामा या फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है और खेलों की ओर उनका अधिक झुकाव है.