India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) किसी भी पब्लिक अपीयरेंस में अपने फैशन के साथ लाखों दिलों को जीतने का मौका नहीं छोड़तीं। उनके वार्डरोब कलेक्शन के बारे में बात करें, तो उनके पास कुछ लग्जीरियस ब्रांडेड आउटफिट्स और एक्सेसरीज मौजूद हैं। हालांकि, कई बार उन्हें अपने लुक के लिए नेटिजंस से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ, जब उन्हें डेनिम पैंट के साथ एक नीटेड-बेस्ट लेयर्ड शर्ट पहने हुए देखा गया।
करीना डेनिम पैंट और नीटेड-वेस्ट लेयर्ड शर्ट में एयरपोर्ट पर आईं नजर
आपको बता दें कि 14 जनवरी 2024 को करीना कपूर खान को एयरपोर्ट पर देखा गया और हमेशा की तरह वो गॉर्जियस नजर आईं। इस दौरान उन्होंने डेनिम पैंट के साथ एक महंगी नीटेड-वेस्ट लेयर्ड शर्ट पहने हुए थीं।
उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स, एक ब्लैक हैंडबैग और सन शील्ड्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। इसके अलावा एक बन हेयरडू और मिनिमल मेकअप (जिसमें ब्लश्ड चीक्स और न्यूड लिपस्टिक शामिल हैं) ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे।
करीना की नीटेड शर्ट की कीमत है 1.17 लाख रुपए
करीना ने एक ब्लू चेकर्ड शर्ट पहनी थी, जिसमें एक ग्रे डिस्ट्रेस्ड नीटेड वेस्ट शामिल था। इसके अलावा, इसमें एक लेयर्ड फिनिश, क्लासिक कॉलर और लॉन्ग स्लीव्स थी। डिस्ट्रेस्ड नीटेड वेस्ट लेयर्ड शर्ट ब्रांड ‘Maison Margiela’ से है। इसकी कीमत 1,288 यूरो यानी 1,17,045 रुपए है।
करीना की डिस्ट्रेस्ड वेस्ट ड्रेस पर नेटिजंस ने दिए अपने रिएक्शन
कुल मिलाकर करीना अपने एयरपोर्ट लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, नेटिजंस उनके डिस्ट्रेस्ड नीटेड-वेस्ट लेयर्ड शर्ट से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने उनकी शर्ट में होल्स की ओर इशारा करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “इसे भी चूहे खा गए हैं। लेफ्ट साइड अंडरआर्म के पास।” दूसरे यूजर ने लिखा, “छी यार ऐसे तो हमारे यहां कुत्ते को पहनाते हैं।”
Read Also:
- Ram Charan ने इस तरह मनाया मकर संक्रांति का त्योहार, ‘कोनिडेला’ परिवार में दिखी इस पर्व की धूम, देखें फोटो ।
- Neena Gupta ने सालों बाद शेयर की अपनी शादी की तस्वीर, बेटी मसाबा को पहचान पाना हुआ मुश्किल ।
- राम मंदिर की सीढ़ियों पर पोंछा लगाते दिखे Jackie Shroff, लोग कर रहे तारीफ ।