ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / पैपराजी के सामने Kareena-Saif ने कर दी ये हरकत, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो-Indianews

पैपराजी के सामने Kareena-Saif ने कर दी ये हरकत, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो-Indianews

BY: Babli • LAST UPDATED : May 13, 2024, 11:25 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पैपराजी के सामने Kareena-Saif ने कर दी ये हरकत, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो-Indianews

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan

India News (इंडिया न्यूज), Kareena Kapoor and Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान अपने कपल गोल्स के लिए अपने फैंस के बीच छाए रहते हैं। हाल ही में इस जोड़े को उनके मुंबई घर के बाहर किस करते हुए देखा गया, जिससे सभी का ध्यान आकर्षित हो गया। रविवार को, जोड़े ने एक किस साझा किया, जिसे पपराज़ी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जहां बॉलीवुड एक्टर सैफ सफेद कुर्ता पहने हुए थे वहीं करीना भी सफेद शॉर्ट कुर्ते और ढिली ढाली जिंस में दिखाई दे रही थी।

  • देखें करीना और सैफ का वीडियो
  • वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
  • करीना-सैफ का रिश्ता

देखें करीना और सैफ का वीडियो

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, एक्टर्स को बातचीत करते हुए अपने घर से बाहर निकलते हुए देखा गया और वे अपनी-अपनी कारों की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही करीना ने सैफ का हाथ पकड़ा, दोनों ने जाने से पहले एक-दूसरे को किस किया। करीना ने नीली डेनिम के साथ सफेद कुर्ता पहना था और अपने बालों को एक बन में बांधा हुआ था; उन्होंने काला धूप का चश्मा भी पहन रखा था। इस दौरान सैफ सफेद कुर्ते के साथ मैचिंग पजामा में हैंडसम लग रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Ankita Lokhande के डांस वीडियो को नेटिजन्स ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब – Indianews

वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया फैंस इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े। एक फैन ने उनके वीडियो पर कमेंट किया, “लव देम (रेड हार्ट इमोजी) कपल गोल्स।” दूसरे ने कहा, “ओह।” तीसरे ने लिखा, “प्यारा, प्यारा, प्यारा!” एक कमेंट में यह भी लिखा है, ‘मुझे उनके प्यार भरे पल पसंद हैं।’ एक और ने लिखा, ”मुझे उनकी जोड़ी बहुत पसंद है।”

मदर्स डे पर होस्ट बने Alia-Ranbir, नीतू कपूर और सोनी राजदान के साथ बिताए ‘अनमोल पल’ -Indianews

करीना-सैफ का रिश्ता

करीना और सैफ ने 2012 में शादी की थी। बता दें की सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। 2004 में वे अलग हो गए। सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। सैफ और करीना के दो बेटे हैं – तैमूर अली खान (2016 में पैदा हुए) और जहांगीर अली खान (2021 में पैदा हुए)।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करने पहुंचे Jr NTR-Allu Arjun, देखें वीडियो -Indianews

Tags:

India newsIndia News EntertainmentindianewsKareenalatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT