ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Karishma Tanna ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग गुपचुप की सगाई!

Karishma Tanna ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग गुपचुप की सगाई!

BY: Prachi • LAST UPDATED : November 13, 2021, 1:52 pm IST
ADVERTISEMENT
Karishma Tanna ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग गुपचुप की सगाई!

karishma tanna gets engaged beau varun bangera

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Karishma Tanna: बॉलीवुड हॉट डीवा करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अक्सर अपनी खूबसूरत फोटो के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं उतना ही वह अपने अफेयर्स को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। अब उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर आई है जिसे सुन फैंस काफी खुश होंगे। दरअसल बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना लंबे समय से रियल एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बंगेरा (Varun Bangera) को डेट कर रही हैं।

लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि इन लव बर्ड्स ने सगाई (Engaged) कर ली है। करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सगाई उनके परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। इसके अलावा खुद करिश्मा तन्ना ने एक केक की तस्वीर शेयर की है और इसके साथ बधाई लिखा है। वहीं वरुण बंगेरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करिश्मा तन्ना के साथ की एक तस्वीर शेयर की है।

(Karishma Tanna) यह जोड़ी पिछले काफी समय से एक साथ है

वहीं कुछ वक्त पहले करिश्मा के कथित बॉयफ्रेंड वरुण ने 28 अगस्त 2021 को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और हार्ट इमोजी शेयर करते हुए उन्हें उनके विशेष दिन की शुभकामनाएं दी थी। यहींं से इनके रिलेशनशिप में होने की खबरों ने जोर पकड़ा था। बता दें कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया के जरिए हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि यह जोड़ी पिछले काफी समय से एक साथ है।

फिल्हाल अब इनकी सगाई की खबरों पर आधिकारिक पुष्टी होना बाकी है। इस बीच फैंस इस बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं। करिश्मा ने पॉप्युलर हिंदी सीरियल ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ से 2001 में डेब्यू किया था। वह ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे कई रियलिटी शो में भाग ले चुकी हैं। टीवी शोज के अलावा वह ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘संजू’ जैसी बॉलिवुड फिल्मों में भी नजर आईं। आखिरी बार वह फिल्म ‘सूरज पर मंगल भारी’ में नजर आई थीं।

Read More: Kangana Ranaut अपने विवादित बयान पर बोली- कोई गलत साबित कर दे तो पद्मश्री सम्मान लौटा दूंगी

Sooryavanshi को Netflix ने 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा, इस दिन स्ट्रीम होगी मूवी

Read More:Avengers क्रिस्टल डायनेमिक्स और स्क्वायर एनिक्स ने अपकमिंग रिलीज के लिए ट्रेलर जारी किया

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Tags:

Karishma TannaVarun Bangera

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT