संबंधित खबरें
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
India News (इंडिया न्यूज़), Satyaprem Ki Katha New Song, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक बार फिर ये जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। बता दें कि इससे पहले ये जोड़ी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ में दिखाई दी थी। हाल ही में कार्तिक-कियारा की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अब इसके बाद इस फिल्म का दूसरा गाना ‘आज के बाद’ रिलीज किया गया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्तिक-कियारा के फैंस इस नए गाने को काफी पसंद कर रहें हैं और साथ ही अपने रिएक्शन भी दे रहें हैं।
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का नए गाने का वीडियो शेयर किया है। इस वेडिंग सॉन्ग में शादी की तैयारियां और अलग-अलग फंक्शन होते नजर आ रहें हैं। इस गाने में कार्तिक बेहद खुश नजर आ रहें हैं तो वहीं कियारा काफी दुखी दिखाई दे रही हैं।
इस नए गाने में कार्तिक-कियारा की शादी को दिखाया गया है। इस गाने की शुरुआत में दोनों की सगाई होते दिखाया हैष इसके बाद हल्दी से लेकर मेहंदी तक सारे फंक्शन होते हैं, लेकिन कियारा के चेहरे का नूर गायब दिखता है। कार्तिक इस गाने में जहां खुशी से झूमते-नाचते नजर आ रहें है, तो वहीं दूसरी तरफ कियारा उदास और किसी बात को लेकर चिंता में खोई हुई दिखाई दीं।
शादी वाले दिन जब जयमाला होती है तो कियारा कहीं खो सी जाती हैं। कार्तिक ये समझ तो लेते हैं, लेकिन दोनों की शादी हो ही जाती है। इस गाने को कियारा और कार्तिक ने अपने इंस्टा पर शेयर कर अलग-अलग अंदाज में कैप्शन दिए हैं।
Soul of SatyaPrem की Katha
Aaj se mera fav aapka 🤍#AajKeBaadSong Out Now✨ https://t.co/luCNS6T4To #SajidNadiadwala #SatyaPremKiKatha #29thJune @advani_kiara @sameervidwans @shareenmantri @kishorarora19 @karandontsharma @DoP_Bose @VijayGanguly @NGEMovies @namahpictures… pic.twitter.com/IcR4qnHrWz
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 10, 2023
कार्तिक आर्यन ने इस नए गाने को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आज के बाद, तू मेरी रहना।” इसके साथ ही दिल वाला इमोजी भी ड्रोप किया है। इसके आगे कार्तिक ने लिखा, “सत्यप्रेम की कथा की आत्मा, आज से में पसंदीदा आपका।” वही, कियारा आडवाणी ने भी इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “आंखें नम है, खुशियां भी संग है।” इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है।
आँखें नम है, ख़ुशियाँ भी संग है ❤️#AajKeBaad
Song Out Now✨ https://t.co/tVSrvZu5xh #SajidNadiadwala #SatyaPremKiKatha #29thJune @TheAaryanKartik @sameervidwans @shareenmantri @kishorarora19 @karandontsharma @DoP_Bose @vijayganguly @NGEMovies @namahpictures @WardaNadiadwala… pic.twitter.com/le9qr9Q92G— Kiara Advani (@advani_kiara) June 10, 2023
इस गाने के बारे में बात करें तो इस नए गाने के लिरिक्स मनन भारद्वाज ने लिखे हैं। ‘आज के बाद’ को तुलसी कुमार और मनन भारद्वाज ने गाया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव जैसे एक्टर भी नज़र आ रहें हैं। समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.