संबंधित खबरें
'वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…' करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा
शातिर निकला हमलावर का दिमाग, वेब सीरीज-फिल्म देखकर कर डाला कांड! पुलिस के उड़ाए होश
सैफ पर अटैक करने वालों की 35 टीमों को तलाश, क्या हमले के पीछे किसी आतंकवादी गिरोह का हाथ, कब उठेगा इस राज से पर्दा?
सैफ मामले के संदिग्ध की एक और तस्वीर आई सामने, हमले के बाद बदले थे कपड़े
Saif Ali Khan Attacked: जिस हथियार से हुआ सैफ अली खान पर हमला, कितना खतरनाक है वो हेक्सा ब्लेड?
ऑटो ड्राइवर ने किया सैफ अली खान पर एहसान,खोले काली रात के ऐसे राज, एक-एक डिटेल सुन कांप जाएगी रूह
India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan new office in Mumbai , दिल्ली: ‘भूल भुलैया 2’ के एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी फिल्मों और अपने रिच लाइफ़स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।0 इन दोनों भी कार्तिक आर्यन अपने कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर कम कर रहे हैं। कार्तिक ने बेहद कम उम्र में मायानगरी में अपनी खास जगह बनाई है। एक के बाद एक हिट फिल्म देने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को गुड न्यूज़ दी है। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सारा अली खान ,काजोल और अब कार्तिक आर्यन ने भी मुंबई में अपना खुद का वर्क प्लेस खरीद लिया है। कार्तिक में मुंबई के ओशिवारा में लोटस सिगनेचर टावर में एक बड़ी इन्वेस्टमेंट की है।
बता दे की कार्तिक आर्यन का यह नया वर्कप्लेस उसी मंजिल पर है, जहां उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान का ऑफिस है। दरअसल सारा अली खान का ये ऑफिस लोटस सिगनेचर टावर के चौथे फ्लोर पर यूनिट 402 है। तो वहीं कार्तिक ने भी युनीट 403 खरीद लिया है। कार्तिक ने प्रॉपर्टी 10.9 करोड रुपए में खरीदी है। जिसके लिए उन्होंने 47.55 लाख रुपए की स्टॉप ड्यूटी दे दी है।
View this post on Instagram
अजय देवगन ने भी इसी बिल्डिंग में 45 करोड रुपए में 5 रेजिडेंशियल फ्लैट खरीदा है, तो वही अमिताभ बच्चन ने भी इस टावर के 21वें फ्लोर पर चार यूनिट और 12 कमरों के लिए पार्किंग ली है, जिसकी कीमत लगभग 29 करोड रुपए है।
बता दे कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ‘लव आजकल 2’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन उसके कुछ समय बाद उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। लेकिन दोनों अभी भी एक दूसरे के कांटेक्ट में है। इसका सबुत तब मिला जब ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। एक इंटरव्यू में कार्तिक ने खुलासा किया कि वे सारा से ब्रेकअप के बाद किसी को डेट नहीं कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.