India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Post: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बी-टाउन के उभरते सितारों में से एक हैं। कम समय में उन्होंने लाखों फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। कार्तिक फिल्मी दुनिया के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही मे उनके एक लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को टेंशन में डाल दिया है।

कार्तिक आर्यन के साथ कौन सा हुआ हादसा?

आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए हैं। कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “कुछ अलग ही हादसा हो गया आज तो। अभी भी इस पर काबू पा रहा हूं। कल ही बता पाऊंगा क्या हुआ।” इस नोट के साथ कार्तिक ने उदास वाली इमोजी भी शेयर की है। इस पोस्ट के साथ कार्तिक ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “कल।”

कार्तिक आर्यन के लिए परेशान हुए फैंस

कार्तिक आर्यन ने जैसे ही ये पोस्ट अपलोड किया, फैंस परेशान हो गए। सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे तो सोच-सोचकर रात भर नींद नहीं आएगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अपना ख्याल रखना।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘सस्पेंस बनाकर छोड़ दिया आपने सर।’ तो अन्य यूजर ने फिक्र करते हुए पूछा, ‘सब ठीक है ना?’

हालांकि, कई लोगों का मानना है कि ये सिर्फ कार्तिक आर्यन की मार्केटिंग रणनीति है। वो कल फैंस के लिए कोई सरप्राइज लाने वाले हैं। इसलिए पहले ही एक्साइटमेंट को नेक्स्ट लेवल पर बढ़ाने के लिए कार्तिक ने ये चाल चली है। खैर, कल तक फैंस को इंतजार है कि आखिर कार्तिक के साथ क्या हुआ है।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म

‘सत्यप्रेम की कथा’ के सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं। वो जल्द ही कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे। फिलहाल, फिल्म की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है।

 

Read Also: ‘द रोड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, NH44 पर दुर्घटनाओं के पीछे के रहस्य से पर्दा उठाएगी तृषा कृष्णन (indianews.in)