संबंधित खबरें
'वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…' करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा
शातिर निकला हमलावर का दिमाग, वेब सीरीज-फिल्म देखकर कर डाला कांड! पुलिस के उड़ाए होश
सैफ पर अटैक करने वालों की 35 टीमों को तलाश, क्या हमले के पीछे किसी आतंकवादी गिरोह का हाथ, कब उठेगा इस राज से पर्दा?
सैफ मामले के संदिग्ध की एक और तस्वीर आई सामने, हमले के बाद बदले थे कपड़े
Saif Ali Khan Attacked: जिस हथियार से हुआ सैफ अली खान पर हमला, कितना खतरनाक है वो हेक्सा ब्लेड?
ऑटो ड्राइवर ने किया सैफ अली खान पर एहसान,खोले काली रात के ऐसे राज, एक-एक डिटेल सुन कांप जाएगी रूह
India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Attend Bodyguard Marriage, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपने बॉडीगार्ड सचिन की शादी अटेंड की है। इस दौरान की फोटोज़ कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं और साथ ही शादी की मुबारकबाद दी। बता दें कि कार्तिक के फैंस इन फोटोज पर उनकी जमकर तारीफें कर रहें हैं और उन्हें बहुत ही उदार और डाउन टू अर्थ बताया है।
आपको बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर कार्तिक ने दो फोटोज़ शेयर की है। पहली फोटो में कार्तिक ने क्लोजअप शॉट दिया, जिसमें कार्तिक सचिन और उसकी पत्नी पोज देते नज़र आ रहें हैं। दूसरी फोटो में कार्तिक ने कई मेहमानों के साथ फोटोज शेयर की है। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “बधाई हो! सचिन और सुरेखा, तुम दोनों की मैरिज लाइफ हैप्पी बनी रहे।” इन फोटोज़ में कार्तिक येलो शर्ट और ब्लू डेनिम पहने दिखाई दे रहें हैं।
Congratulations Sachin aur Surekha ❤️
Happy Married life ahead ❤️ pic.twitter.com/3VsqqvJtza— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) April 30, 2023
कार्तिक ने जैसे ही ये फोटोज शेयर की तो फैंस शुरू में तो इस शादी वाले कपल को पहचान नहीं पाए, लेकिन जैसे ही फैंस ने सचिन का चेहरा देखा तो उन्होंने तुंरत सचिन को पहचान लिया कि सचिन कार्तिक के बॉडीगार्ड थे। पिछले साल भी कार्तिक ने अपने बॉडीगार्ड सचिन का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसके बाद फैंस ने जमकर कमेंट किए थे।
अब कार्तिक आर्यन ने दोबारा ऐसा ही इम्प्रेसिव काम किया है। इस पोस्ट पर फैंस ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘अपना वक्त निकालकर अपने बॉडीगार्ड की शादी अटेंड करने वाले कार्तिक काफी उदार हैं।’ वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, ‘यह सचिन के लिए कितना मीनिंगफुल होगा, ब्यूटीफुल सोल।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.