संबंधित खबरें
पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan IFFM 2023: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक आउटसाइडर होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है। सोशल मीडिया पर कार्तिक काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपने प्रोफेशनल लाइफ तक के अपडेट फैंस संग शेयर करते रहते हैं। आज उनके मिलियन फैंस हैं। चाहे ‘भूलभुलैया 2’ हो या ‘प्यार का पंचनामा’, कार्तिक ने अपनी परफॉर्मेंस से हमेशा लोगों का एंटरटेनमेंट किया है। अब इसी बीच खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन को उनके इस नतीजे का फल मिलने वाला है। जी हां, कार्तिक आर्यन को इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न (IFFM 2023) में सम्मानित किया जाएगा।
आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्मों को देशभर में काफी पसंद किया जाता है। फिल्म फ्रैटर्निटी में भी उनकी काफी तारीफें हुई हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन को ‘राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा’ के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार उन्हें विक्टोरिया की गवर्नर द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में उनके महत्वपूर्ण योगदान और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 11 अगस्त को आयोजित समारोह में दिया जाएगा।
इस पुरस्कार के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी खुशी जताई है। एक बयान में उन्होंने कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए विक्टोरियाई सरकार के प्रति बहुत आभारी हूं और मेलबर्न के 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारतीय सिनेमा में अपने काम के लिए यह सम्मान पाना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। मैंने हमेशा कहानी कहने की शक्ति और फिल्मों की दिलों को छूने और दिमाग को प्रेरित करने की क्षमता में विश्वास किया है। मैं सिनेमा के जादू का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।”
KARTIK AARYAN TO BE AWARDED PRESTIGIOUS AWARD IN AUSTRALIA… The 14th edition of Indian Film Festival of Melbourne 2023 will award the prestigious The Rising Global Superstar of Indian Cinema Award to #KartikAaryan on 11 Aug 2023 in #Melbourne, #Australia.
The award will be… pic.twitter.com/9TrGaiemQP
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 24, 2023
बताया गया कि IFFM 20 अगस्त तक चलेगा। इसमें भारतीय सिनेमा और संस्कृति का आयोजन है, जिसनें 20 भाषाओं में 100 से अधिक फिल्में रिलीज की जाएंगी। समारोह में कार्तिक की फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। जिसमें ‘भूलभुलैया 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ शामिल होंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.